Encounter UP
बुधवार को फर्जी एनकाउंटर (Encounter UP) के एक मामले में फरार चल रहे रिटायर्ड सीईओ रणधीर सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। 25 हजार रुपए का इनाम रणधीर सिंह पर पुलिस ने घोषित किया था। रणधीर को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। फर्जी एनकाउंटर के मामले में रिटायर सीओ, एक दरोगा 8 पुलिसकर्मी जेल जा चुके हैं। दरअसल मामला यह है कि 3 अगस्त 2002 को जिले के सिकंदराबाद थाने के इलाके में पुलिस से मुठभेड़ में सहपानी गांव के रहने वाले बीटेक के छात्र प्रदीप कुमार पुत्र यशपाल की गोली लगने से मौत हो गई थी। तत्कालीन ही मृतक के पिता यशपाल ने सिकंदराबाद इंस्पेक्टर तथा वर्तमान में रिटायर सीओ रणधीर सिंह सहित 8 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज कराया था।
मोदी जी शौचालय दिए ताकि स्वच्छ रहे,और दे पिच पिच थूकने लगा, वाह री भक्ति, Chunavi Chakka
इस पोस्ट में
इसके बाद से रिटायर सीओ फरार चल रहे थे। जिसके कारण गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी।(Encounter UP) सुप्रीम कोर्ट ने जिस पर सरकार पर सात लाख का अंतरिम जुर्माना लगाया था। 20 अक्टूबर को इस मामले की अगली सुनवाई होगी। आरोपित की गिरफ्तारी के आदेश इससे पहले दिए गए थे।
कोर्ट से इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी हुआ था। जिसके बाद से आरोपित पुलिसकर्मी संजीव कुमार, जितेंद्र सिंह, तोताराम, सत्येंद्र, जीप चालक श्रीपाल, रघुराज और संजीव कुमार ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद भी रिटायर सीओ हाजिर नहीं हुए थे।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख को अपनाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने रिटायर सीओ पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। बुधवार को इनाम घोषित होने की सूचना मिलते ही रिटायर सीओ रणधीर सिंह ने अपने अधिवक्ता के साथ कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आरोपी रिटायर सीओ रणधीर सिंह को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिए।