Categories: News

जिमिंग के दौरान एक्टर Siddhaanth Vir Surryavanshi का निधन, Hard Workout से हो सकते हैं ब्लड क्लॉट्स

Published by

Siddhaanth Vir Surryavanshi: कुसुम, वारिस, एवं सूर्यपुत्र कर्ण जैसे टेलीविजन शोज़ में अपनी दमदार भूमिका के लिए मशहूर अभिनेता Siddhaanth Vir Surryavanshi का 46 साल की उम्र में निधन हो गया। कथित तौर पर वह जिम में एक्सरसाइज करते वक्त अचानक बेहोश हो गए। एक्टर जय भानुशाली श्रद्धांजलि देने वालों में से एक थे। जय ने दिवंगत अभिनेता की एक तस्वीर शेयर की व भावुक शब्दों में लिखा कि “Gone too soon”। उन्होंने एक अखबार से बातचीत में इसकी भी पुष्टि भी की कि सिद्धांत का जिम में बेहोश हो जाने के बाद से निधन हो गया।

Siddhaanth Vir Surryavanshi

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेहोश हो जाने के बाद से एक्टर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें रिवाइव करने की भी काफी कोशिश की। लेकिन वह उन्हें बचाने में असफल रहे।

Siddhaanth Vir Surryavanshi

वर्कआउट से बढ़ रहे Heart Attack

आपको बता दें ऐसी घटनाओं के बढ़ने के संभावित वजहों के बारे में बात करते हुए, अपोलो अस्पताल में कार्डियोवास्कुलर सर्जरी के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. मुकेश गोयल ने यह बताया कि “इन दिनों, कठिन एक्सरसाइज करने के वजह ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं एवं ये अचानक Heart Attack (दिल के दौरे) के प्रमुख कारणों में से एक है। एक उम्र के बाद से ऐसे कठिन एक्सरसाइज करने से भी बचना चाहिए।”

Siddhaanth Vir Surryavanshi

डॉक्टर गोयल ने आगे कहा…

डॉ. गोयल ने आगे यह कहा कि “कई बार Heart Attack होने के वक्त लक्षणों का पता भी नहीं चलता है, लेकिन व्यक्ति को अगर काफी ब्लॉकेज है। तो कुछ लक्षण पहले से दिख सकते हैं, जैसे कि सांस लेने में समस्या, दिल घबराना या फिर धड़कन का बढ़ जाना, आदि। चूंकि लोगों में कुछ Underline plaque होते हैं, जो आमतौर पर कोई लक्षण पैदा नहीं करते हैं। लेकिन कभी-कभी ज्यादातर Excretion के कारण, उन Plaques पर छोटी-छोटी दरारें पड़ जाती हैं एवं उनमें ब्लड क्लॉट्स भी बन जाते हैं, जिससे कि दिल का दौरा पड़ सकता है।”

यह कौन सी बीमारी है अब सब फसल बर्बाद क्या खाएं क्या बोए मेरा गांव Ep-14

ट्विटर की शिकायतें करने पर बोले Elon Musk- ‘मुझे अच्छा लगता है जब लोग ट्विटर पर ट्विटर की शिकायत करते हैं…’

तनाव भी है वजह

चूंकि डॉ गोयल ने बताया कि दिल की समस्याओं के लिए सिर्फ कठिन एक्सरसाइज ही जिम्मेदार नहीं हैं। बल्कि ये ज्यादातर तनाव या फिर स्ट्रेस के वजह भी हो सकता है। चाहे वो भावनात्मक हो या फिर शारीरिक। डॉ. गोयल ने लोगों को अपने व्यायाम को नियमित रूप से नियंत्रित करने, नियमित स्वास्थ्य जांच कराने, अपने रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल तथा डायबिटीज के स्तर को नियंत्रण में रखने का भी सुझाव देते हैं एवं अंत में वह लोगों से यह आग्रह करते हैं कि “एक्सरसाइज करते समय अगर कोई भी असुविधा महसूस हो, तो एक्सरसाइज करना उसी समय बंद कर दें।”

Siddhaanth Vir Surryavanshi

Siddhaanth Vir Surryavanshi की पहली शादी हुई थी इरा सूर्यवंशी से

दरअसल वर्कआउट के दौरान किसी भी सेलिब्रिटी की मौत की ये एक और दुखद खबर आई है। सिद्धांत के परिवार में उनकी पत्नी, सुपरमॉडल एलेसिया राउत व उनके दो बच्चे हैं‌। Siddhaanth Vir Surryavanshi की शादी इससे पहले इरा सूर्यवंशी से हुई थी। जिनसे उनकी एक बेटी भी है‌। दोनों वर्ष 2015 में अलग हो गए। जिसके बाद से सिद्धांत वर्ष 2017 में एलेसिया राउत के साथ शादी के बंधन में बंध गए।

Recent Posts