Categories: News

Ravindra Jadeja की पत्नी को भाजपा ने उतारा चुनावी मैदान में, जामनगर से लड़ेंगी चुनाव, देखिए बीजेपी की पूरी लिस्ट

Published by
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सरगर्मियां तेज हो गयी हैं । राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है । बुधवार को हुई बीजेपी केंद्रीय समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई जिसके बाद 182 में से 160 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई । बीजेपी ने जहां हार्दिक पटेल को टिकट दिया है तो वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के आल राउंडर रविन्द्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को भी मैदान में उतारा है । बता दें कि रीवाबा जडेजा को भाजपा ने जामनगर ईस्ट सीट से चुनावी मैदान में उतारा है ।

बीजेपी ने 160 नामों की सूची की जारी

Ravindra Jadeja

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में आगामी विधानसभा चुनावों में सीटों को लेकर मीटिंग हुई । इसके बाद गुरुवार को भाजपा ने 160 नामों की पहली लिस्ट जारी कर दी है । जहां मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोदिया विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है वहीं मोरबी से कांतिलाल अमृतिया को टिकट दिया गया है । इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी जिस राजकोट पश्चिम सीट से चुनाव लड़ते थे उस सीट पर अबकी बार डॉ दर्शिता शाह को टिकट दिया गया है ।

वहीं पाटीदार आंदोलन के चेहरे रहे हार्दिक पटेल को भाजपा ने विरमगाम सीट से चुनावी मैदान में उतारा है । बता दें कि हार्दिक पटेल पहली बार यहां से कोई चुनाव लड़ेंगे ।

यहां देखिए पूरी लिस्ट

Ravindra Jadeja

बीजेपी की केंद्रीय समिति ने दिसम्बर में दो चरणों मे होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर पहली लिस्ट जारी कर दी है । इस लिस्ट में से विधानसभा की 182 सीटों में से 160 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है । बता दें कि भाजपा ने पहली सूची में 14 महिलाओं को टिकट दिया है । इसके अलावा वर्तमान सरकार के 30 विधायकों का टिकट कट गया है ।

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

ऐसा स्कूल जहां टीचर बच्चों को बाल्टी में डीजल लाने को भेजते हैं

“मास्साब ऐसो है कि दो दिन से चढयो है बुखार….”, छात्र ने लिखा ऐसा एप्लिकेशन कि लोग पढ़कर हो गए लोटपोट

गुजरात में 1 और 5 दिसम्बर को होगा चुनाव, 8 दिसम्बर को नतीजे

गुजरात में चुनावों की रणभेरी बज चुकी है । आगामी 1 एवं 5 दिसम्बर को 2 चरणों मे राज्य में चुनाव होने हैं जबकि नतीजे 8 दिसम्बर को आएंगे । बता दें कि इसी दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के भी नतीजे आने हैं । भाजपा ने जहां हार्दिक पटेल, रविन्द्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को टिकट दिया है वहीं अपने कई विधायकों के टिकट भी काट दिए हैं । बता दें कि इन चुनावों में भाजपा ने 14 महिलाओं को टिकट दिया है जबकि 7 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है जिन्होंने 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था ।

बता दें कि बीजेपी की लिस्ट में मोरबी हादसे का भी असर दिखा है और पार्टी ने मोरबी से मौजूदा विधायक ब्रजेश मेरजा का टिकट काट दिया है । बता दें कि भाजपा ने 182 में से 160 नामों की घोषणा कर दी है ।

Recent Posts