इस पोस्ट में
मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिला के मटकापुर गांव का है। यह गांव भुता थाना के अंतर्गत आता है। एक महिला ने अपने दो मासूमों की जान ले ली।(Superstition Kills) महिला सुबह जागी और अपनी 6 महीने की बेटी और 2 वर्ष के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। जब दूसरे घर से नाश्ता करने के लिए पति अपने घर आया । तो उसने देखा कि बच्चों में कोई हलचल नहीं है। पति ने पत्नी से इसका कारण पूछा कि यह क्या हुआ तो पत्नी ने दंग कर देने वाला जवाब दिया। पत्नी ने पति से कहा कि रात में काली माता का सपना आया था। वह सपने में कह रही थी कि मुझे बलि दो। तो मैंने बच्चों की बलि दे दी। महिला के इस जवाब को सुनकर पति के पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। महिला के पति ने भुता थाना में महिला पर हत्या का मुकदमा दायर करा दिया है।
पूरे दिन सर पर बोझा ढो कर खर्च चला रही अपना पर बेटों को दुवा दे रही ऐसी होती है मां, Chunavi Chakka
OMG : खुद को थप्पड़ लगवाने के लिए लड़की को रखा नौकरी पर, व्यक्ति की सोच पर एलोन मस्क भी हुए फिदा
कोई व्यक्ति यदि किसी अलौकिक शक्ति, देवी-देवताओं पर विश्वास करता है। तो यह गलत नहीं है । गलत तब हो जाता है जब अंधविश्वास करने लगते हैं । और इसी अंधविश्वास में लोग बहुत बड़ी-बड़ी गलतियां कर जाते हैं। कभी-कभी अंधविश्वास के बहुत भयंकर परिणाम हो सकते हैं।
आपने किसी ना किसी के मुंह से यह बात तो सुनी ही होगी कि पढ़ने से क्या होगा। नौकरी – फौकरी तो लगनी नहीं है। गांव की महिलाओं और लड़कियों को कहते सुना होगा कि चूल्हे चौके में तो घुसा रहना है। पढ़- लिख कर क्या होगा। तो सभी को यह सोच लेना चाहिए कि शिक्षा केवल नौकरी पाने के लिए नहीं बल्कि अपनी सोच विकसित करने के लिए शिक्षा लेना अति आवश्यक है। यदि यह महिला सही मायनों में शिक्षित होती तो शायद वह अपने बच्चों को कभी नहीं मारती।