Dearness Allowance: जानिए 1अप्रैल 2022 में क्या क्या बदलाव होने जा रहे किन चीजों के बढ़ेंगे दाम

Dearness Allowance

Dearness Allowance: साल 2022 में 1 अप्रैल से बहुत सारे बदलाव होने जा रहे हैं जानकारी के अनुसार महंगाई के जोरदार झटके के साथ साथ टैक्स जीएसटी एफडी समेत तक के नियमों में आप बदलावों देखेंगे तो चलिए जानते हैं इन्हीं बदलावों के बारे में।

आइए आपको बताते है अप्रैल 2022 में किन किन चीजों के कीमतों में वृद्धि देखने को मिलेगी।

एलपीजी, पेट्रोल और डीजल

पिछले कुछ महीनो से पेट्रोल डीजल एलपीजी के दाम जिस हिसाब से बढ़ रहे थे अप्रैल माह में भी इनके दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है, यू तो पेट्रोल डीजल आदमी के दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुके है लेकिन इनके बढ़ते दामों ने लोगो के जेबों पर बड़ा असर डाला है फिलहाल इनके कीमतों में कोई रियायत की गुंजाइश नजर नहीं आ रही 1अप्रैल से इनकी कीमतों में और इजाफा देखने को मिलेगा।

Dearness Allowance

दवाओं की कीमत

एक तरफ जहां दवाओं की जरूरत समाज के हर वर्ग को पड़ती है लेकिन इनके कीमतों में भी आने वाले दिनों में कमी की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही।

सरकार सेड्यूल्ड दवाओं को 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा सकती है ड्रग्स प्राइस अथॉरिटी बढाएगी सेड्यूल्स दवाओं की कीमत पेन किलर एंटी वायरस एंटीबायोटिक समेत कई दवाओं के कीमतों में भी उछाल आने की संभावना है इसके वजह से 800 से ज्यादा दवाओं के दामों  बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

Dearness Allowance

घर खरीदना होगा महंगा

अप्रैल 2022 से ही केंद्र सरकार पहली बार घर खरीदने वाले को टैक्स में मिलने वाली छूट को खतम करने जा रही है।

दुनिया की सबसे बड़ी तलवार और सबसे छोटी गीता और कुरान, सिर्फ़े दुकान जी के पास

दरोगा ने काट लिया लाइनमैन का चालन तो, बिजली विभाग ने काटे थाने के 12 अवैध कनेक्शन

म्यूचुअल फंड में निवेश

म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए भुगतान करने के लिए चेक या बैंक ड्राफ्ट से नहीं होगा इसके बाद म्यूचुअल फंड्स में निवेश के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ UPI या नेटबैंकिंग का ही इस्तेमाल करना होगा।

Dearness Allowance

जीएसटी(GST) के नियम

केंद्रीय अप्रत्य्छ कर और सीमा शुल्क कोड सीबीआईसी(CBIC) के तहत जीएसटी (GST) का सरल नियम सेवा कर(सर्विस टैक्स) के लिए ई चालान के लिए घटाई टर्नओवर सीमा इसकी सीमा 50 करोड़ रुपए से घटकर 20 करोड़ रुपए कर दी गई ये नियम 1 अप्रैल से लागू है।

Dearness Allowance

इसमें कोई संदेह नहीं की अप्रैल 2022 से ये बदलाव लोगो के जीवन अच्छा खासा प्रभाव डालेंगे।

Dearness Allowance
CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts