DC vs MI: आखिरी गेंद तक चले संघर्ष के बीच मुंबई ने मारी बाजी, ऐसे पलटा मैच, जानिए अब कैसी है पॉइंट्स टेबल की स्थिति

Published by
DC vs MI

DC vs MI: 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस जब भी मैदान पर होती है दर्शकों से लेकर प्रशंसकों तक की उम्मीदें परवान चढ़ने लगती हैं । रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने कितने ही मैचों का परिणाम आखिरी गेंद में पलटा है पर मंगलवार रात हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने तय जीत की ओर बढ़ रही MI को भी नाकों चने चबवा दिए । यद्यपि आखिरी गेंद तक चले संघर्ष में MI ने जीत हासिल करते हुए इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली ।

अंतिम गेंद पर निकला परिणाम

DC vs MI

टाटा आईपीएल –2023 जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है सांस रोक देने वाले मुकाबले देखने को मिल रहे हैं । मंगलवार रात भी ऐसा ही कुछ हुआ जब टॉस जीतकर MI ने गेंदबाजी चुनते हुए दिल्ली को निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेलने दिए और 19.4 ओवर में 172 रनों में समेट दिया। जहां दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने 51 रनों की पारी खेली तो वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने तेजतर्रार 54 रन( 25 गेंद) बनाए जिससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी ।

वहीं कमजोर गेंदबाजी से जूझ रही MI की तरफ से अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके । 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को कप्तान रोहित और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए तेजतर्रार 71 रनों की साझेदारी कर दी । इतना हो नहीं रोहित ने एक छोर संभाले रखा वहीं उनका साथ देने उतरे टैलेंटेड तिलक वर्मा ने भी 41 रनों की तेज पारी खेली । यहां से लग रहा था कि मुंबई यह मैच आसानी से जीत लेगी।

दिल्ली के गेंदबाजों ने कराई मैच में वापसी

DC vs MI

रोहित – तिलक की साझेदारी ने जहां मैच को एकतरफा कर दिया तो वहीं दिल्ली के गेंदबाजों ने भी हार नहीं मानी और 139 के स्कोर पर तिलक के आउट होने के बाद मुकेश कुमार की शानदार गेंदबाजी ने 360° प्लेयर कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव को अगली ही गेंद पर आउट करके मुंबई को दोहरा झटका दिया । रनों का पीछा कर रही MI को बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान रोहित शर्मा भी 143 के स्कोर पर चलते बने ।

लगातार तीन झटकों से तय जीत की ओर बढ़ रही MI बैकफुट पर आ गई। नए आए बल्लेबाज टिम डेविड और कैमरून ग्रीन ने टीम को और क्षति नहीं होने दी । दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए लक्ष्य का पीछा करना जारी रखा । जहां अंतिम गेंद पर मुंबई की टीम ने 2 रन बना कर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया । बता दें कि मुंबई इंडियंस की यह आईपीएल–2023 में पहली जीत है। इससे पहले टीम अपने दोनों मुकाबले गंवा चुकी थी ।

MS Dhoni अपने ही बॉलर से हुए निराश, बोले वाइड–नो बॉल मत फेंको वरना छोड़ दूंगा कप्तानी

इस क्रिकेटर के दोनों पैर नहीं है पर मारते हैं लम्बे छक्के,पाकिस्तान को मैच में धूल चटाना चाहते हैं

DC vs MI

लखनऊ टेबल टॉपर,रॉयल्स दूसरे नंबर पर

DC vs MI

31 मार्च से शुरू हुआ आईपीएल का 16 वा संस्करण इस वक्त अपनी पूरी रौ पर है । बता दें कि शुरुआत में एकतरफा रहे मुकाबलों के बाद अब नेल बाइटिंग मुकाबले सामने आ रहे हैं जहां मैच अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक जा रहे हैं । टूर्नामेंट के अबतक के सफर में कुछ उलटफेर भी देखने को मिले तो वहीं मुंबई और चेन्नई जैसी लीग की सफल टीमें निरंतर संघर्ष कर रही हैं ।

बता दें कि इस वक्त नई बनी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स 4 में से 3 मुकाबले जीतकर टॉप पर चल रही है तो राजस्थान रॉयल्स भी 3 में से 2 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर काबिज है । वहीं 4 में से चारों मैच हारकर दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है ।

ऑरेंज और पर्पल कैप इनके कब्जे में

DC vs MI DC vs MI

अभी तक के टूर्नामेंट में हुए 16 मुकाबलों के बाद सर्वाधिक रन बना कर ऑरेंज कैप अपने पास रखने वाले खिलाड़ी पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन हैं । धवन ने अभी तक 3 मैचों में 225 रन बनाए हैं वहीं दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर भी उनके काफी नजदीक हैं । वह 4 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 209 रन बनाकर दूसरे नंबर पर चल रहे हैं ।

वहीं पर्पल कैप यानी सबसे अधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट देखें तो इसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड हैं जो 9 विकेट लेकर शीर्ष पर चल रहे हैं वहीं उन्हे टक्कर देने के लिए राशिद खान और यजुवेंद्र चहल 8–8 विकेट लेकर क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं ।

Recent Posts