राजनीती

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा में दिखे कोरोना वायरस के लक्षण, अस्पताल में कराए गए भर्ती

Published by

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में दिखे कोरोना वायरस के लक्षण अभी ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।संबित पात्रा बीजेपी का जाना माना नाम टीवी डिबेट में अक्सर ही सरकार के पक्ष में दलीलें रखते नजर आते हैं. साल 2019 में लोकसभा चुनाव में पार्टी ने इन्हें उड़ीसा की एक सीट का कैंडिडेट बनाया था लेकिन वह वहां से जीत हासिल नहीं कर सके.

संबित पात्रा बीजेपी का जाना माना नाम है और टीवी डिबेट में अक्सर ही सरकार का पक्ष रखते नजर आते हैं .अपनी उल- जलूल बयानों से हमेशा ही सुर्खियां बटोरते हैं .आप भी इन से भली-भांति परिचित होंगे।

बता दें कि देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है .आए दिन इसके आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. इससे बचने के लिए सरकारों ने लॉक डाउन लगाया है. लेकिन फिर भी आंकड़े जो है वो थमने का नाम ही नहीं ले रहे. संक्रमण वो जो रुकने का नाम ही नहीं ले रही.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर पिछले 24 घंटे में 6566 मामले सामने आए हैं. 194 लोगों की मौत हो गई है. देश में अब इस महामारी से मरीजों की संख्या 1 लाख 58हजार से अधिक हो गई है. मंत्रालय के मुताबिक अब तक देशभर में 1लाख 58हजार 333 संक्रमित मरीजों की हो चुकी हैं. वहीं 4 हजार 531 लोग मर भी चुके हैं. हालांकि 67 हजार 692लोग ठीक भी हो चुके है।

किस राज्य में कितनी हुई है मौत,

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में 1897, गुजरात में 938 ,मध्यप्रदेश में 333 ,दिल्ली में 303, तमिलनाडु में 133, तेलंगाना में ,63 आंध्र प्रदेश में 58, कर्नाटक में 47 ,उत्तर प्रदेश में 182 , पंजाब में 40, पश्चिम बंगाल में 289, राजस्थान में 173, जम्मू कश्मीर में 26, हरियाणा में 18, केरल मे 7, झारखंड में 4, बिहार में 15, असम में 4, हिमाचल प्रदेश में 5, उड़ीसा में 7, मेघालय में एक मौत हुई है।

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Share
Published by

Recent Posts