Categories: News

Congress नेता Kanhaiya Kumar ने कहा- “हिंदुत्व कोई फेयर एंड लवली क्रीम नहीं”

Published by

Kanhaiya Kumar: भारत जोड़ो यात्रा में महाराष्ट्र पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने हिंदुत्व को लेकर बयान दिया। जो Social Media पर जमकर वायरल हो रहा है। शुक्रवार यानी कि 11 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ही कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने यह कहा कि हिंदुत्व कोई “फेयर एंड लवली क्रीम” (Fair and Lovely Cream) नहीं है कि जब सर्दी आएगी तो होंठों के लिए व पैरों के लिए दूसरी क्रीम होगी।

Kanhaiya Kumar

Kanhaiya Kumar ने कहा…

कन्हैया कुमार ने यह भी कहा कि ‘हिंदुत्व एक उचित विचारधारा है, एक राजनीतिक विचारधारा है‌। अगर आप सावरकर को पढ़ेंगे जो यहां महाराष्ट्र में पैदा हुए थे‌। तो आप समझ जाएंगे। आज व्हाट्सएप पर जो प्रसारित किया जा रहा है वो सॉफ्ट हिंदुत्व एवं हार्ड हिंदुत्व है…जहर ही जहर होता है, चाहे वो सांप के बच्चे का हो या फिर चाहे एक वयस्क सांप का हो।’

Kanhaiya Kumar

Kanhaiya Kumar ने क्या कहा?

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में पहुंची है जहां कन्हैया कुमार ने एक सवाल के जवाब में यह कहा कि ‘कृपया, हिंदू धर्म का अपमान न करें. कोई भी विचारधारा जो धर्म के नाम का उपयोग करती है और लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करती है, वो धर्म बिल्कुल नहीं है. क्योंकि किसी भी धर्म का उद्देश्य मानव मन की मुक्ति ही है।’

दूषित हो चुकी है हमारी धारणा

बता दें कि सवाल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के मंदिरों में जाने को लेकर था जिस पर कन्हैया कुमार ने जवाब देते हुए यह कहा कि ‘आपके चश्मे में कितनी शक्ति है?’ कन्हैया ने रिपोर्टर से यह पूछा व कहा कि उनका मतलब सवाल का मजाक उड़ाना नहीं था। कन्हैया ने यह कहा कि ‘देखिए… ये आंखों की समस्या है। लेकिन आजकल हमारी धारणा दूषित हो रही है ताकि हम सच्चाई को नहीं देख सकें।’

Kanhaiya Kumar

The Kashmir Files के बाद विवेक अग्रिहोत्री की The Vaccine War

फाइनल में पाकिस्तान की हार से बौखलाए शोएब अख्तर, बोले- इंशाअल्लाह भारत में जीतेंगे वर्ल्डकप

गुरुद्वारे में जाने पर नहीं मंदिर जाने पर चर्चा हुई

कन्हैया कुमार ने यह कहा कि ‘जब मैं केरल के एक मंदिर में गया। तो लोगों ने इसके बारे में यह बात की। लेकिन जब मैं एक गुरुद्वारे में गया तो किसी ने भी कुछ नहीं कहा। ये भारत के राजनीतिक विमर्श की ही धुरी है जहां से ये सवाल आता है। राहुल जी मंदिरों, चर्चों और मस्जिदों में गए। उनकी यात्रा पर स्कूल, कॉलेज एवं कारखाने में भी पहुंची। हमारे लिए यह सभी स्थान पवित्र हैं क्योंकि यहां पर लोगों को उनकी जीविका मिलती है। हम यात्री हैं एवं सड़क ही हमारे लिए बेहद पवित्र है।’

Kanhaiya Kumar

नहीं फंसेंगे हम हिन्दू-मुस्लिम के जाल में

कांग्रेस नेता ने आगे यह कहा कि “मुस्लिम लीग ने कहा कि हिंदू और मुसलमान एक साथ नहीं रह सकते। हिंदू महासभा। ने भी यही कहा। फिर उन्होंने आखिर गठबंधन कैसे किया..?” कन्हैया ने कहा कि पीएम मोदी सही थे। फर्क सिर्फ पोशाक में ही है, जहर वही है। लोगों को वह उसी तरह बांट रहे हैं। लेकिन हम इस जाल में नहीं फंसेंगे।

Recent Posts