Categories: News

इंसान पूरी तरह से हो गया नीला एक सिल्वर सप्लीमेंट की वजह से

Published by

Colloidal Silver Supplements: कुछ वर्ष पहले हॉलीवुड में एक फिल्म बनी थी नाम था अवतार। इस फिल्म की सबसे ज्यादा यादगार चीज़ थी, कलाकारों के नीले चेहरे। त्वचा का रंग नीला होना स्वाभाविक नहीं तो है। इसीलिए शायद इस फिल्म की असामान्य चीज हमें याद रही।‌‌ पर क्या आपने कभी सोचा है कि इंसान की त्वचा नीली हो भी सकती है..?

Colloidal Silver Supplements

ज़ाहिर सी है आप कहेंगे नहीं। लेकिन हम कहेंगे कि हां, हो सकती है। कोलाइडल सिल्वर आपकी त्वचा के रंग को नीला कर सकता है।

अभी हाल ही में Instagram पर एक पोस्ट डाली गई। जिसमें यह दावा किया गया था कि कोलाइडल सिल्वर आपकी त्वचा को नीला नहीं कर सकता। लेकिन Instagram ने इसपर गलत जानकारी का लेबल लगा एवं फैक्ट चेकर्स से इसपर रिव्यू मांगे।

Colloidal Silver Supplements

पेनिसिलिन का आविष्कार..?

लेकिन सबसे पहले आपको कोलाइडल सिल्वर के बारे में जानकारी दे दें, कि यह है क्या..? कोलाइडल सिल्वर के सप्लीमेंट को हे-फीवर एवं त्वचा रोगों के साथ ही साथ कई अन्य बीमारियों के इलाज के लिए यूज किया जाता है। पेनिसिलिन के आविष्कार से पहले इनफेक्शन से बचने के लिए घावों पर सिल्वर नाइट्रेट का उपयोग किया जाता था। लेकिन पेनिसिलिन की खोज के बाद इसका उपयोग बंद हो गया, क्योंकि सिल्वर कंपाउंड की तुलना में Penicillin ज्यादा प्रभावी थी।

अभी भी कुछ लोग कोलाइडल सिल्वर को एक सप्लीमेंट की तरह यूज़ करते हैं तथा फिर Instagram की इस पोस्ट की तरह दावा करते हैं कि कोलाइडल सिल्वर (Colloidal silver) आपकी त्वचा को नीला नहीं करेगा। पोस्ट में यह लिखा गया है कि ‘Colloidal silver आपकी त्वचा को नीला नहीं कर सकता। इसके साथ ही पॉल कारसन की एक तस्वीर भी लगाई गई है। जो एसिड रिफ्लक्स एवं गठिया के लिए कोलाइडल सिल्वर लेने के बाद से नीले रंग में बदल गए।

Colloidal Silver Supplements

फैक्ट-चेक में पाया गया

लेकिन बता दें कि फैक्ट-चेक के बाद से यह‌ पाया गया कि इस दावे में कोई दम नहीं था। कारसन जिन्हें ‘पापा स्मर्फ’ के नाम से ही जाना जाता है। उनकी त्वचा का नीला रंग एक कंडिशन के कारण से हुआ था। जिसे अर्गिरिया या फिर सिल्वर पॉइज़निंग के रूप में ही जाना जाता है।

विजेता को 13 तो साथ ही भारत को 4.56 करोड़ रुपये, जानें किस टीम को कितना मिला इनाम?

आखिर क्यू Modi Ji के लिए रो दिए ये Muslim चाचा

जर्नल डर्मेटोलॉजी के एक लेख में बताया गया

जर्नल डर्मेटोलॉजी में इस विषय पर एक लेख में यह बताया गया है कि सामान्य अर्गिरिया में त्वाचा का रंग स्लेटी से लेकर नीला हो जाता है। ये चांदी के कणों के क्यूटेनियस डिपॉज़िट के कारण से होता है। जो कोलाइडल सिल्वर या फिर सिल्वर सॉल्ट युक्त घोल को लंबे वक्त तक लेने के बाद बनते हैं। लेख में ये भी लिखा गया है कि सूरज के सीधे संपर्क में आने वाले क्षेत्रों में, त्वचा का रंग अधिक बदलता है एवं आमतौर पर ये स्थायी होता है। अर्गिरिया के स्किन डिसकलरेशन के लिए कोई इलाज नहीं है।

Colloidal Silver Supplements

मेडिकल साइंस में कई मामले दर्ज हैं

Colloidal Silver Supplements, हालांकि ये कहना भी सच नहीं है कि सप्लीमेंट के कारण से लोगों के नीले होने का एक भी मामला नहीं है, क्योंकि मेडिकल साइंस में इस तरह के मामले दर्ज किए गए हैं। चूंकि अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने इस पदार्थों पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। उन्होंने केवल यह चेतावनी दी है कि आंतरिक या फिर बाहरी उपयोग के लिए कोलाइडल सिल्वर सामग्री या फिर सिल्वर साल्ट वाले दवा उत्पादों को आम तौर पर सुरक्षित एवं प्रभावी नहीं माना गया है।

Recent Posts