इस पोस्ट में
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में हेल्थ एटीएम की शुरुआत की. इसके द्वारा एक सैंपल से ही करीब 60 प्रकार की जांच की जा सकेंगी. गोरखपुर जिले में शुरुआती चरण में दस एटीएम मशीनें दी गई हैं, उनमें से पांच मशीनें मिल चुकी हैं. हेल्थ एटीएम के द्वारा शरीर की स्क्रीनिंग के बाद अलग-अलग प्रकार की जांच की जा सकेगी.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गोरखपुर के 23 सरकारी अस्पतालों में हेल्थ एटीएम (Health ATM) को स्थापित करने जा रही है. इनमें जिला अस्पताल, महिला अस्पताल के अलावा भी 21 सीएचसी-पीएचसी भी शामिल हैं. हेल्थ एटीएम के माध्यम से ही सिर्फ एक नमूने यानी सैंपल से मरीज की 59 जांचें हो सकेंगी. इस दौरान इससे गंभीर बीमारियों का भी पता लग सकेगा.
हेल्थ एटीएम मरीजों के लिए ज्यादा लाभदायक साबित हो, इसके लिए एक सैंपल से 59 बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा. योगी सरकार के इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत भी गोरखपुर से ही की जा रही है. सीएम योगी खुद ही जिले के चरगांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एटीएम का शुभारंभ भी करेंगे.
शुरुआती चरण में गोरखपुर जिले को 10 मशीनें आवंटित हुई हैं जिसमे से 5 मिल भी गई हैं. सीएचसी चरगांवा में पहले हेल्थ एटीएम का लोकार्पण भी बुधवार को सीएम योगी करेंगे.
18 साल उम्र से 13 साल तक लगातार तैयारी की, जब नहीं मिली नौकरी तो पत्नी ने कैसे motivate किया
Pub और Bar में मद्धम रोशनी होने की है एक बड़ी वजह, इस हल्की लाइट का कमाई से कनेक्शन!
हेल्थ एटीएम के द्वारा शरीर की स्क्रीनिंग होगी. जिसमें शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, मेटाबॉलिक एज, बॉडी मास इंडेक्स, बॉडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि चीजों की जांच करा सकेंगे. इसके अलावा हेल्थ एटीएम के द्वारा पैथोलॉजी टेस्ट भी हो सकेंगे, जिसमें ग्लूकोज, लिपिड प्रोफाइल, हीमोग्लोबिन की जांच भी हो सकेगी. भविष्य में इसके जरिए मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टाइफाइड, एचआईवी ईसीजी, टीएलसी, डीएलसी जैसे भी कई महत्वपूर्ण जांच भी हो सकेंगी.
यह खबर आपने पढ़ी है हमारी हिंदी वेबसाइट भारत एक नई सोच पर