Categories: Bollywood news

ऑस्कर्स 2023 में RRR की बड़ी जीत के लिए प्रीडिक्शन देख खुश हुए फैंस, रामचरण हुए Trend

Published by

RRR Movie: अगर इस वर्ष की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की बात की जाए तो साउथ सिनेमा की फिल्म RRR टॉप पर शामिल होगी। साउथ सुपरस्टार रामचरण और Jr. NTR की इस फिल्म ने इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई की है। इस बीच RRR को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड Oscar (ऑस्कर) के लिए प्रीडिक्शन लिस्ट में डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म का नाम भी रेस में शामिल है।

अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में कहा

आपको बता दें कि इंडियन फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने कुछ वक्त पहले ही एक इंटरव्यू में यह कहा था कि अगर भारत की ओर से RRR को ऑस्कर के लिए भेजा जाता है। तो इसके जीतने के चांस बहुत अधिक है। इसके साथ ही उन्होंने यह उम्मीद जताई थी कि “द कश्मीर फाइल्स” को इस अवार्ड के लिए नहीं भेजा जाएगा। हालांकि अनुराग के बयान पर काफी बवाल भी हुआ एवं लोगों ने इस बयान के लिए उनकी आलोचना भी की। लेकिन अब अनुराग की बात को बल देने वाली एक और चीज सामने आई है।

जिसके बाद RRR फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। हालांकि एक बड़ी हॉलीवुड पब्लिकेशन ऑस्कर्स 2023 के लिए अपनी प्रीडिक्शन लिस्ट जारी की है। RRR को जिसके हिसाब से कई कैटेगरी में नॉमिनेशन मिल सकता है।

ऑस्कर के लिए प्रीडिक्शन लिस्ट में RRR का नाम

Famous Hollywood Magazine Variety में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार ऑस्कर के लिए प्रीडिक्शन लिस्ट में एसएस राजामौली की फिल्म R.R.R को जगह दी गई है। असल में इस मैगजीन ने अपनी ऑस्कर 2023 की एक प्रीडिक्शन सूची बनाई है। जिसके अंतर्गत इन्होंने इंडिया के इस वर्ष की सबसे बड़ी ब्रॉडकास्टर फिल्म R.R.R का नाम भी शामिल किया है। दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवार्ड ऑस्कर के लिए तैयार हुई इस प्रीडिक्शन लिस्ट में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी में रामचरण एवं जूनियर एनटीआर की RRR टॉप 5 में रखा गया है। इसके अलावा बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में भी RRR के दोस्ती के गाने को शीर्ष 5 सॉन्ग के साथ स्थान दिया गया है। इस प्रीडिक्शन लिस्ट को देखकर यकीनन तौर पर RRR के फैन्स के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

Guddu bhaiya छोटे कद का लोग मजाक बनाते थे आज अपने छोटे कद को कैसे ताकत बना लिए

डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya से ट्रायसाइकिल मांगने पहुंचा था दिव्यांग, पुलिस ने की शर्मनाक हरकत, घसीटकर हटाया

धमाकेदार प्रदर्शन किया RRR ने

अगर गौर किया जाए तो एसएस राजामौली की R.R.R के प्रदर्शन की ओर तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से अधिक की कमाई की है। सिनेमाघरों में धूम मचाने के साथ ही साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रामचरण और जूनियर एनटीआर की RRR को ग्लोबली कॉफी सराहा गया है। अगर ऐसे में ऑस्कर की यह प्रोडक्शन लिस्ट सही साबित होती है। तो भारतीय सिनेमा के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि साबित होगी।

Recent Posts