Children’s Covid 19 Vaccine: कल से लगेगा 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना वायरस का टीका

Published by

Children’s Covid 19 Vaccine: कोरोना वायरस यदि पूरे विश्व समेत भारत ने खेली है जो कि अब भुलाना आसान नहीं होगा, सरकारी लगातार नागरिकों के लिए फ्री वैक्सीन उपलब्ध करा रही हैं और नागरिकों को वैसे लगवाने का मन कर रहे हैं जिसका सकारात्मक प्रभाव दिख भी रहा है अब इसको के बाद बच्चों को भी टीका लगाने को सरकार ने हरी झंडी दे दी है सूचना के मुताबिक 16 मार्च से बच्चों को टीका लगाया जाएगा…अब बुजुर्ग भी एहतियाती खुराक लगवा सकते हैं

Children’s Covid 19 Vaccine सरकार ने से बीमारी का नियम हटा दिया है बच्चों की उम्र सीमा 12 से 14 रखी गई है जबकि बुजुर्ग को 7 प्लस रखा गया है इसकी कवायद अब कल यानी 16 मार्च से शुरू हो जाएगी तो चलिए अब हम आपको पूरी जानकारी विस्तृत में बताते हैं।

बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित

Children’s Covid 19 Vaccine

आपको बता दें देश देश की बड़ी-बड़ी के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावी ने ट्वीट किया और कहा कि बच्चे सुरक्षित देश सुरक्षित इस पोस्ट के साथ उन्होंने इसकी पहल 16 मार्च से शुरू कर दी है जिसमें देश के हर बच्चे को टीका लगवाने का लक्ष्य रखा गया है।

28 दिनों के अंतर पर 2 डोज़

बता दे कव्यक्त की तो पूरा के लगाई जाएंगी दोनों को लाखों के बीच 28 दिन का अंतर होगा तथा इसे दो से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखा जा सकता है विशेषज्ञों ने इस ठेके को पूरी तरह से से बताया है और इसमें मौजूद एंटीबॉडी स्तर भी काफी अधिक है।

कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी

Children’s Covid 19 Vaccine

अभी तक को वैक्सीन व कोविड-19 देश के नागरिकों को लगाया गया है लेकिन बच्चों को कोरबा व्यक्त लगाई जाएगी जो की पूरी तरह स्वदेशी है इसे बायो लॉजिकल ही हैदराबाद ने बनाए हैं बता दिया देश की पहली स्वदेशी आरबीडी प्रोटीन सब यूनिट वैक्सीन हैं।

अब तक 90000000 किशोरों को लग चुका है टीका

आपको ज्ञात है कि पूरे देश में किशोरों को भी टीकाकरण करने का अभियान चल रहा है जिसमें 15 वर्ष से अधिक उम्र के किशोरों को रखा गया है इन लोगों को भारत बायोटेक की को वैक्सीन लगाई जा रही है अब तक कुल नौ करोड़ किशोरों का टीकाकरण हो चुका है।

गजब की बारीकी चाहिए चुड़ियाँ बनाने में, खुद देखिए Firozabad की चुड़ी

आंखों को स्वस्थ रखने के लिए करें ये उपाय

सीएम योगी ने भी की अपील

Children’s Covid 19 Vaccine

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना भारत के लिए टीका अजीत का अवश्य लगवाएं पीएम मोदी के नेतृत्व में 16 मार्च से 12 से 14 की आयु वर्ग के बच्चों तथा 100 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए भी बिग प्रोकाशन डोज़ की सुविधा शुरू होने जा रही है।

Children’s Covid 19 Vaccine

Recent Posts