Categories: राजनीती

भाजपा विधायक अलका राय ने लिखा प्रियंका गांधी वाड्रा को पत्र,‌ राजस्थान और पंजाब सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बाहुबली मुख्तार के साथ पंजाब और राजस्थान सरकार

Published by

भाजपा विधायक अलका राय ने पंजाब सरकार पर अपने पति के हत्यारे और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पुनः भावुक पत्र लिखा है। उत्तर प्रदेश के मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से विधायक अलका राय ने कांग्रेस नेतृत्व की पंजाब और राजस्थान सरकार पर और उनके इनानिया बेटे बस अंसारी को राज्य अतिथि का दर्जा देते हुए बचाने का गंभीर आरोप लगाया है।

कांग्रेस सरकार कुख्यात गैंगस्टर के बेटे का करा रहे धूमधाम से विवाह…

गौरतलब है कि बीते 30 जनवरी को विधायक अलका राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को एक पत्र लिखा था। जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सनसनी फैल गई। पत्र में अलका राय ने लिखा था की जहां पंजाब सरकार कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार को बचाने में लगी हुई है राजस्थान सरकार में उनके बेटे अब्बास अंसारी को राज्य अतिथि का दर्जा तक दे डाला। सरकारी संरक्षण में मुख्तार के बेटे अब्बास की शादी धूमधाम से कराई गईं जिसकी तस्वीरें समाचार पत्र में प्रकाशित की गई हैं।

अलका ने भावुक होते हुए कहा कि पति के हत्यारों को इस तरीके का संरक्षण आपकी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकारों द्वारा दिया जा रहा है। इससे मैं बहुत आहत हूं। पूरे परिवार को इसका बहुत कष्ट है। मुझे लगा था कि आप एक महिला है और एक महिला होने के नाते हमारा दर्द समझेंगी आए दिन आप अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होने के दावे करती रहती हैं लेकिन हम जैसी महिलाओं के पत्र पढ़ने के बाद आप उसका जवाब देना भी उचित नहीं समझा और ना ही इंसाफ दिलाने का काम किया। इससे स्पष्ट है कि आप और आपकी सरकार मुख्तार अंसारी जैसे अपराधी और अपराध के पीछे खड़ी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 32 बार भेजा वाहन पर अब तक नहीं भेजा मुख्तार को :भाजपा विधायक अलका राय ने कहा कि मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश की अदालतों में वांछित है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे पंजाब से उत्तर प्रदेश 32 बार वाहन भेजा लेकिन अब तक आपके नेतृत्व की पंजाब सरकार द्वारा उन्हें नहीं भेजा गया। आप और पंजाब सरकार दोनों मुख्तार को बचाने में लगी हुई हैं।

इससे पहले 27 जनवरी को भेजा था पत्र

बता दें कि विधायक अलका राय ने 27 जनवरी को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पत्र लिखा था और पत्र में अपने पति कृष्णानंद राय के हत्या के आरोपी मुख्तार अंसारी को सजा दिलाने की मांग की थी। उनका यह पत्र भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

गौरतलब है कि अलका राय के पति कृष्णानंद राय जब विधायक थे तभी उनकी हत्या 2005 में की गई थी जिसमें मुख्तार सहित 7 लोग आरोपित हैं।इस घटना ने उस वक्त सियासत के गलियारों में सरगर्मी तेज कर दी थी।

Share
Published by

Recent Posts