Bill Gates: Microsoft के को-फाउंडर Bill Gates किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। दानवीरता से लेकर टेक्नोलॉजी में उनके काम का हर कोई मुरीद है। वो दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स हैं। लेकिन अपनी एक लिंक्डइन पोस्ट में Bill Gates ने यह कहा कि उन्होंने टॉयलेट की बदबू सूंघी है व गटर का पानी भी पिया है।
इस पोस्ट में
अपनी लिंक्डइन पोस्ट में Bill Gates ने लिखा कि मैंने बीते कुछ वर्षों में कई अजीबोगरीब काम किए हैं। इसमें से एक है कि मैंने अमेरिकी कॉमेडियन जिमी फालॉन के साथ गटर का पानी पिया है व टॉयलेट की बदबू को सूंघा है। इसके अलावा भी कांच के जार में मानव मल को लेकर मंच भी साझा किया है। भले ही पढ़ने में यह चीजें आपको बहुत अजीब लगें लेकिन यह सब अच्छे काम के लिए ही किया गया है। Bill Gates ने कहा कि ‘इन चीजों पर हंसी जरूर आएगी। लेकिन हमेशा से ही मेरा मकसद लोगों को उस मुद्दे को लेकर जागरुक करना था। जिसका दुनिया के 3.6 बिलियन लोगों पर भी असर पड़ता है, यह है अस्वच्छता।’
Bill Gates ने पोस्ट में कहा कि ‘दुनिया के वैज्ञानिकों एवं इंजीनियर्स का शुक्रिया जो हम बीमारियों व बुखार की रोकथाम करने के उपायों के करीब हैं।’ Bill Gates की ये पोस्ट पूरी दुनिया में social media पर viral हो रही है एवं चर्चा का विषय बन गई है। Bill Gates ने एक घटना के बारे में बताया, जो नवंबर 2018 की है। वो विकासशील देशों में शौचालयों की कमी को लेकर पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए बीजिंग में एक मंच पर कांच के एक जार में मानव मल को लेकर पहुंचे थे।
इस Post में जुलाई 2021 का एक लिंक भी है। जिसमें बढ़ती आबादी के मद्देजनर साफ-सफाई के नए हल खोजने बात भी थी। ब्लॉग पोस्ट में उन्होंने यह बताया कि कैसे बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने दस वर्ष पहले दुनिया को टॉयलेट्स (Toilet) को फिर से बनाने की चुनौती दी थी।
FIFA World Cup में नहीं बुलाया भगोड़े जाकिर नाइक को, कतर ने दी सफाई भारत की सख्ती के बाद
गज़ब! कौन बनेगा करोड़पति की तरह बच्चों को पढ़ा रहे ये टीचर,Lifeline तो मजेदार है
अपने ब्लॉग में Bill Gates ने यह कहा कि करीब 3.6 बिलियन लोग या दुनिया की करीब आधी आबादी के पास शौचालयों की सुविधा नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर ने यह कहा कि ‘बिना शौचालय के रहना परेशानी से अधिक है। ये खतरनाक है। अस्वच्छता का मतलब है दूषित जल, मिट्टी व खाना। ये बीमारी एवं मौत का कारण बनता है।
ताजा अनुमानों के मुताबिक डायरिया एवं अन्य स्वच्छता संबंधी बीमारियों से हर वर्ष पांच साल से कम उम्र के करीब 500,000 बच्चों की मौत होती है।’ अरबपति कारोबारी ने सितंबर में सैमसंग के साथ मिलकर घरेलू उपयोग के लिए बिना पानी वाला टॉयलेट का प्रोटोटाइप भी बनाया है। जो ठोस कचरे को राख में भी तब्दील करता है।
Forbes के अनुसार 105 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ Bill Gates दुनिया के छठे सबसे अमीर इंसान हैं। सामाजिक उद्देश्यों के लिए इन अजीबो गरीब कामों को करने वाले रईस Bill Gates वर्ष 2018 में विकासशील देशों में पर्याप्त टॉयलेट्स न होने की समस्या पर भी दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए बीजिंग में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ही शीशे के जार में मानव मल को लेकर पहुंच गए थे।
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक का यह कहना है कि टॉयलेट्स के बिना रहना महज एक असुविधा ही नहीं है बल्कि ये जीवन के लिए बहुत खतरनाक है। स्वच्छता की खराब स्थिति का मतलब दूषित पानी, दूषित मिट्टी एवं दूषित भोजन है। जो बीमारी एवं मौत का कारण बनता है।