Categories: News

Traffic Rules: इस तरह की बाइक्स को देखते ही पुलिस कर देती है ₹25 हजार का चालान, भूलकर भी न करें ये गलतियां

Published by
Traffic Rules

Traffic Rules: ट्रैफिक रूल्स को लेकर सरकार बेहद चौकन्नी है और समय समय पर इन रूल्स को अपडेट करती रहती है । जहां किसी भी ट्रैफिक नियम को तोड़ने पर भारी जुर्माने और सजा तक का प्रावधान है वहीं यह बात टू व्हीलर पर भी लागू होती है । बता दें कि सरकार द्वारा जारी किए गए नये ट्रैफिक नियमों के अंतर्गत सभी तरह की बाइक्स और स्कूटर्स के लिए रूल्स बनाये गए हैं ऐसे में यदि आप इन रूल्स को नहीं जानते तो आपको चालान के रूप में मोटी रकम गंवानी पड़ सकती है ।

जारी हुए हैं नये ट्रैफिक रूल्स

Traffic Rules

नए ट्रैफिक रूल्स के अंतर्गत अगर आपने अपने दोपहिया वाहन पर किसी भी तरह का मोडिफिकेशन करवाया है तो यह आपको काफी महंगा पड़ सकता है । पुलिस अब ऐसी बाइक्स को देखते ही रोक लेती है और तगड़ा चालान काट रही है । आपको बता दें कि बाइक्स पर मोडिफिकेशन पूरी तरह से अवैध है और इसके लिए भारी जुर्माना सहित सजा का भी प्रावधान है । बाइक्स पर रूल्स के अपोजिट मोडिफाइड करवाने पर पुलिस 25 हजार तक का चालान काट रही है ।

यही नहीं ड्राइविंग लाइसेंस तक भी रद्द किया जा रहा है । ऐसे में यदि आपने भी अपनी बाइक या स्कूटर में मोडिफिकेशन के नाम पर ये तीन गलतियां की हैं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है ।

1- बाइक्स पर मोडिफिकेशन है गैरकानूनी

Traffic Rules

किसी भी तरह के वाहन में मोडिफिकेशन ट्रैफिक नियमों के अनुसार गैरकानूनी है और इसके लिए जुर्माने से लेकर सजा तक का प्रावधान है । ऐसे में यदि आपने अपनी बाइक्स या स्कूटर पर मोडिफिकेशन करवा रखा है तो आपको काफी सावधान रहने की जरूरत है । पुलिस ऐसे वाहनों को देखते ही पहचान लेती है । बता दें कि नये ट्रैफिक रूल्स के अनुसार मोडिफाइड वाहनों को सीज भी किया जा सकता है ।

2- उच्च ध्वनि के मोडिफाइड साइलेंसर पर कटता है चालान

Traffic Rules

FIFA World Cup में नहीं बुलाया भगोड़े जाकिर नाइक को, कतर ने दी सफाई भारत की सख्ती के बाद

गज़ब! कौन बनेगा करोड़पति की तरह बच्चों को पढ़ा रहे ये टीचर,Lifeline तो मजेदार है

आजकल बाइक्स के साइलेंसर पर मोडिफिकेशन का क्रेज बढ़ा है । रॉयल एनफील्ड के आने के बाद उच्च ध्वनि प्रदूषण वाले साइलेंसर का क्रेज लोगों में देखा गया है । बता दें कि इस तरह के ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले साइलेंसर युक्त बाइक्स पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं । इनसे निकलने वाली ध्वनि काफी तीव्र होती है ऐसे में सरकार ने इस तरह के वाहनों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है । यदि आप भी उच्च ध्वनि के साइलेंसर वाली बाइक यूज करते हैं तो बता दें कि आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है ।

3- टेढ़े-मेढ़े नम्बर्स वाली फैंसी नम्बर प्लेट है अवैध

Traffic Rules

कई लोगों को शौक रहता है कि वह अपनी बाइक या स्कूटर को खूब सजाते हैं । बॉडी पेंट से लेकर नम्बर प्लेट तक मे भी खूब क्रिएटिविटी दिखाते हैं । पर ऐसा करना भारी पड़ सकता है । ट्रैफिक रूल्स के अनुसार ऐसी किसी भी नम्बर प्लेट को गैरकानूनी माना जायेगा जिसमे लिखे अक्षर स्टायलिश हों, टेढ़े मेढ़े हों और फैंसी ढंग से लिखे गए हों । ऐसी बाइक्स पर जुर्माना लगाया जाता है । बता दें कि रूल्स के मुताबिक नम्बर प्लेट में लिखे अक्षर साफ साफ हों और तुरंत पढ़ने में समझ आ जाते हों । इसके लिए आरटीओ द्वारा प्रमाणित नम्बर प्लेट का इस्तेमाल अपनी बाइक्स में करना चाहिए ।

Recent Posts