Categories: News

FIFA World Cup में नहीं बुलाया भगोड़े जाकिर नाइक को, कतर ने दी सफाई भारत की सख्ती के बाद

Published by

FIFA World Cup: विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को FIFA World Cup में बुलाने से क़तर ने साफ-साफ इनकार कर दिया है। पहले ऐसी खबरें आई थी कि जाकिर को कतर ने दोहा World Cup के उद्घाटन में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है। कतर ने राजनयिक चैनल के माध्यम से भारत को सूचित किया है कि जाकिर नाइक को इसके लिए कोई भी आधिकारिक निमंत्रण नहीं दिया गया था। कतर का यह दावा है कि भारत के साथ उनके रिश्तों को भी जानबुझकर खराब करने के इरादे से कोई तीसरा देश ही इस तरह की अफवाह फैला रहा है।

FIFA World Cup

कतर ने बताया…

दरअसल भारत सरकार ने कतर को अपनी आपत्ति के बारे में बताया था। भारत सरकार ने यह कहा था कि यदि कतर ने जाकिर नाइक को औपचारिक तौर पर फीफा विश्‍व कप के उद्घाटन समारोह में बुलाया था, तो दिल्ली की ओर से उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करने के लिए दोहा नहीं जाएंगे। हालांकि अब कतर ने भी भारत की आपत्ति पर नई दिल्‍ली को इस बारे में जानकारी दी है। कतर ने ये कहा कि दोहा की ओर से जाकिर नाइक को आमंत्रित नहीं किया गया था। 

FIFA World Cup

कतर ने दी सफाई भारत की सख्ती के बाद

इस संबंध में भारत की तरफ से दोहा को संदेश भेजे जाने के बाद से कतर की प्रतिक्रिया आई है। मोदी सरकार ने यह साफ कर दिया था कि अगर जाकिर नाइक को औपचारिक रूप से वीवीआईपी बॉक्स में भव्य उद्घाटन समारोह देखने के लिए बुलाया गया है। तो उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की यात्रा को रद्द करने के लिए भी मजबूर होना पड़ेगा।

नाइक कहीं भी नजर नहीं आया FIFA स्टेडियम के

बता दें कि उपराष्ट्रपति धनखड़ 20 नवंबर को कतर में कार्यक्रम में शामिल हुए व अगले दिन लौट आए। चूंकि खबरें हैं कि नाइक FIFA स्टेडियम के आसपास कहीं नजर नहीं आया था।

चुपके से आ धमकती हैं लीवर की बीमारियां, इन संकेतों को न करें नजरअंदाज

गज़ब! कौन बनेगा करोड़पति की तरह बच्चों को पढ़ा रहे ये टीचर,Lifeline तो मजेदार है

FIFA World Cup

तलाश भगोड़े जाकिर नाइक की

जाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग एवं भड़काऊ भाषणों के जरिए चरमपंथ को बढ़ावा देने का आरोप हैं। भारत को सन् 2016 से उसकी तलाश है। मार्च 2022 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नाइक की इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) को UAPA के अन्तर्गत गैरकानूनी घोषित कर दिया था। इसके साथ ही 5 वर्ष का प्रतिबंध भी लगाया गया था। वहीं पर खबर है कि जाकिर नाइक मलेशिया में ही रह रहा है।

नाइक की भूमिका दिल्ली दंगों में

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में वर्ष 2020 में हुए दंगों में जाकिर नाइक की भूमिका थी। इसके बाद से भारत ने मलेशिया के सामने उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया था। फिलहाल भारत इंटरपोल की ओर से नाइक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की भी कोशिश में है। आपको बता दें कि हेट स्पीच को लेकर कनाडा एवं ब्रिटेन ने जाकिर नाइक पर प्रतिबंध लगाए हैं।

Recent Posts