Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए अपनी कार चलाने को दे दी, जबकि लड़की को कार चलानी नहीं आती थी. इसके बावजूद बॉयफ्रेंड ने कार चलाने के लिए उसे प्रोत्साहित भी किया. इसके बाद जब वो कार चलाने लगी तो कुछ ही दूर पर दो युवकों को बहुत जोरदार टक्कर मार दी.
इस पोस्ट में
छत्तीसगढ़ के Bilaspur शहर में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में उसको अपनी कार चलाने के लिए दे दी, गर्लफ्रेंड को कार चलानी भी नहीं आती थी. इसके बावजूद भी उस युवक ने उसे प्रोत्साहित किया और वह कार चलाने के लिए राज़ी हो गई.
इसके बाद कुछ ही दूर जाकर गर्लफ्रेंड ने 2 बाइक सवारों को बेहद ही जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण घटनास्थल पर ही 2 बाइक सवारों की मौत भी हो गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को और उसकी गर्लफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर लिया है. उस कार के मालिक युवक के पिता पर भी केस दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना Bilaspur के करीब हुआ, कोटा रोड ग्राम नेवरा के पास की है. मुंगेली निवासी रविंद्र कुर्रे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कार से घूमने निकला था. इसी बीच रविंद्र ने अपनी गर्लफ्रेंड को कार चलाने के लिए भी दे दिया. युवती ने कुछ दूर ही चलकर एक्साइटमेंट में एक्सीलेटर को ज्यादा दबा दिया. इसकी वजह से सामने से आ रही एक बाइक में बहुत ही जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 50 वर्षीय शुकुवारा बाई केवट और जेताराम यादव की उस मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि बाइक कई मीटर दूर तक सड़क पर घिसटती रही.
इस हादसे में तुलसीराम यादव बहुत ही गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने युवती और उसके बॉयफ्रेंड रविंद्र कुर्रे को भी धर दबोचा. लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने इन दोनों को अरेस्ट भी कर लिया. यह कार रविंद्र कुर्रे के पिता के नाम पर ही रजिस्टर्ड है. पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ भी केस को दर्ज कर लिया है.
Lal Singh Chaddha की पूरी कहानी जान लीजिए
धरने पर बैठे PM मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी जंतर-मंतर पर सरकार से की यह मांग
तुलसीराम यादव अपने गांव की ही सुकुवारा बाई केवट और अपने ससुर जेताराम यादव को इलाज कराने के उद्देश्य से जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी ले जा रहे थे. ये दोनों लोग बाइक की पिछले सीट पर बैठे हुए थे. हादसे में तुलसीराम यादव उनकी सहायता के लिए घर से निकला था, वह भी काफी ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके पैर की हड्डी भी टूट गई है. उसके कंधे, सिर, कमर और घुटनों में भी गंभीर चोट आई है.
थानेदार दिनेश चंद्र के मुताबिक, मुंगेली निवासी रविंद्र कुर्रे ने अपनी गर्लफ्रेंड को कार चलाने के लिए दे दी थी. अपने खुद बाजू वाली सीट पर बैठा था. इसी दौरान वह हंसी-ठिठोली करते हुए कार भी चला रहे थे, तभी अचानक एक्साइटमेंट में एक्सीलेटर दबा और सामने से ही आ रही बाइक को बहुत जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, कुछ लोग घायल भी हुए हैं. मामला भी दर्ज किया गया है. फिलहाल इस मामले की और भी जांच की जा रही है.