Bihar Floor Test: में फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में RJD (राष्ट्रीय जनता दल) के नेताओं पर CBI की छापेमारी से खलबली मच गई है। इसमें बड़ी बात यह है कि RJD नेता शक्ति सिंह यादव ने एक दिन पहले ही मंगलवार को ट्वीट करके छापेमारी का अंदेशा जता दिया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए यह लिखा था कि बौखलाई हुई बीजेपी के सहयोगी सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी बिहार में अतिशीघ्र ही रेड की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि पटना में इनका जमावड़ा शुरू हो चुका है। उन्होंने लिखा कि कल यानी कि फ्लोरटेस्ट का दिन महत्वपूर्ण है।
इस पोस्ट में
आज यानी कि बुधवार को बिहार विधानसभा में एक ओर नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट की तैयारी कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार के सहयोगी एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पार्टी RJD नेताओं के यहां सीबीआई ने रेड डाल दी है। इसमें विधान परिषद सदस्य (MLC) सुनील सिंह के कई ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की है। आपको बता दें कि सुनील सिंह RJD के कोषाध्यक्ष है। ये RJD प्रमुख लालू यादव के बहुत करीबी माने जाते हैं। वहीं पर कार्यवाही के खिलाफ सुनील सिंह धरने पर बैठ गए हैं।
वहीं पर RJD राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद व पूर्व विधायक अबू दोजना घर के भी CBI ने रेड डाला है। इसके अलावा भी बालू माफिया एवं लालू परिवार के करीबी सुभाष यादव के दानापुर आवास तथा राबड़ी देवी के निजी सचिव नागमणि यादव के यहां भी छापेमारी की गई है। छापेमारी के बाद से RJD एमएलसी सुनील सिंह ने अपने आवास पर CBI छापे पर यह कहा कि ये जानबूझकर किया जा रहा है, इसका कोई भी मतलब नहीं है। उन्होंने यह कहा कि वह (भाजपा) यह सोच कर ऐसा कर रही है कि डर से विधायक उनके पक्ष में आ जाएंगे।
बिहार में दो केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई के दो विभिन्न मामलों में बड़ी कार्यवाही की है। अवैध खनन एवं नौकरी घोटालों में झारखंड तथा बिहार में 25 से अधिक लोकेशन पर रेड डाली गई है। दोनों एजेंसियों के लगभग 80 अधिकारी इस छापेमारी में शामिल है।
राजद सांसद मनोज झा ने यह कहा कि आज बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट है और बीजेपी ने डराने के लिए आज का दिन चुना है। आप राजनीतिक रूप से लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं क्या? आप इन्हें ईडी, सीबीआई का नहीं आप बीजेपी की रेड कहिए। यह संगठन बीजेपी के लिए काम करती हैं। उन्होंने कहा कि कल हमारे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने यह कहा था कि वो (बीजेपी) इस स्तर पर जाएगी।
Bihar Floor Test, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आरजेडी पर पलटवार करते हुए यह कहा कि बीजेपी किसी को लगाती नहीं और किसी को फंसाती भी नहीं है। आज से डेढ़ वर्ष पहले नीतीश कुमार ने खुद ही शिकायत की थी कि जब बिस्कोमान में करोड़ों रुपए पकड़े जा रहे थे। तब बिहार सरकार ने संज्ञान में लिया था। चूंकि तब रुपयों के साथ एक गाड़ी पकड़ी गई थी। हालांकि अब इन सबकी जो परिणति होती है वो हो रही है।
Bihar Floor Test CBI के जांचो के बीच ईडी भी एक्टिव हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में झारखंड, बिहार, दिल्ली और तमिलनाडु में 17 से 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा एवं बच्चू यादव से पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय द्वारा यह छापेमारी की गई। दोनों को कुछ वक्त पहले ही ईडी ने गिरफ्तार किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने मार्च में मिश्रा एवं अन्य के खिलाफ पीएमएलए एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू की थी।
5G का इंतज़ार खत्म, भारत के इन शहरों में सबसे पहले शुरू होगी 5G सेवा, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
Bihar के इस बच्चे ने ऐसा क्या बना दिया की NASA और ISRO दोनो जगह में जॉब लग गयी
Bihar Floor Test, बता दे यह मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन एवं प्लाट लिए गए थे। CBI ने इस मामले में जांच के बाद से बीते दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, हेमा यादव, मीसा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है। जिन्हें प्लाट या फिर प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई। पहले भी CBI ने मई में इस मामले में लालू यादव से जुड़े 17 जगहों पर छापेमारी की थी। यह छापा लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी एवं बेटी मीसा के पटना, गोपालगंज दिल्ली स्थित जगहों पर यह छापेमारी की गई थी।
Bihar Floor Test, इस मामले में CBI ने जुलाई में बड़ी कार्यवाही करते हुए लालू यादव के पूर्ण ओएसडी भोला यादव को गिरफ्तार किया था। इसी दौरान CBI ने बिहार एवं पटना दरभंगा में चार ठिकानों पर छापे भी मारे हैं। भोला यादव वर्ष 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी (विशेष कार्य अधिकारी) रहे। उस समय लालू यादव केंद्रीय मंत्री थे। उसी वक्त रेलवे में भर्ती घोटाला हुआ था। आरोप यह है कि भोला यादव ही घोटाला के कथित मुखिया है।