Categories: News

5G का इंतज़ार खत्म, भारत के इन शहरों में सबसे पहले शुरू होगी 5G सेवा, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Published by

भारत में शुरू हो रही है 5G सेवा

भारत में 5G सर्विस (5G Service) जल्द से जल्द लॉन्च होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो दो बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और एयरटेल इस महीने के आखिरी तक भारत में अपनी 5जी सर्विस लॉन्च करने वाली  है।

एक रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत सरकार 29 सितंबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) के उद्घाटन के मौके पर आधिकारिक तौर पर 5जी नेटवर्क लॉन्च करेगी। हाल ही में, पीएम नरेंद्र मोदी  ने कहा कि 5जी भारत में जितनी जल्दी हो सके लॉन्च होगा। उन्होंने यह भी कहा कि 5जी की स्पीड 4जी से 10 गुना  ज्यादा तेज होगी।

जब नमक के लिए अंग्रेजों ने पाकिस्‍तान से उड़ीसा तक खड़ी की 10 फुट ऊंची दीवार, जानें क्या है कहानी

Bihar के इस बच्चे ने ऐसा क्या बना दिया की NASA और ISRO दोनो जगह में जॉब लग गयी

इन शहरों तक सबसे तेज पहुंचेगी 5G सेवा

रिपोर्टों से पता चलता है कि 5जी नेटवर्क सेवा फेजवाइज तरीके से शुरू होगी और पहले फेज के दौरान केवल चुने हुए शहरों को ही फास्ट-स्पीड इंटरनेट  मिलेगी। खास बात यह है कि पहले फेज में सिर्फ 13 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू की जाएंगी। आइए जानते हैं कौनसे शहरों में सबसे पहले 5जी सर्विस शुरू होने वाली हैं: 

> अहमदाबाद
> बेंगलुरु
> चंडीगढ़
> चेन्नई
> दिल्ली
> गांधीनगर
> गुरुग्राम
> हैदराबाद
>जामनगर
> कोलकाता
> लखनऊ
> मुंबई
> पुणे

अब, क्या इसका मतलब यह समझा जाए कि इन शहरों में रहने वाले सभी लोगों को पहली बार रोलआउट होने पर 5जी सेवाओं तक पहुंच प्राप्त होगी? नहीं, ऐसा नहीं हो सकता। यह संभव है कि टेलिकॉम कंपनियां इन शहरों के कुछ क्षेत्रों में 5जी तक पहुंच प्रदान कर सकती हैं। इन शहरों में भी 5G को सभी तक पहुंचने में काफी टाइम लग सकता है।

चेक करें आपका मोबाइल 5G नेटवर्क सपोर्ट करेगा या नहीं?

Step 1: अपने Android फ़ोन पर SETTING ऐप पर जाएं।
Step 2: ‘वाई-फाई और नेटवर्क’ ऑप्शन पर CLICK करें।
Step 3: अब ‘सिम और नेटवर्क’ OPTION पर क्लिक करें।
Step 4: अब आप ‘Preferred network type’ ऑप्शन के तहत सभी टेक्नोलॉजी की एक LIST देख पाएंगे।
Step 5: यदि आपका फ़ोन 5G को SUPPORT करता है, तो उसे 2G/3G/4G/5G के रूप में लिस्ट किया जाएगा।

Recent Posts