Categories: News

Bank Virus: ये वायरस चुपके से कर रहा है स्क्रीन रिकार्डिंग, चुरा रहा है बैंकिंग डिटेल्स, 18 बैंकों के कस्टमर निशाने पर

Published by
Bank Virus

Bank Virus: इन दिनों एक नया वायरस एक्टिव है । यह खतरनाक वायरस चुपके से एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़र्स का डेटा चुरा रहा है । हाल ही में Drinik एंड्रॉयड ट्रोजन का एक नया वर्जन पहचान में आया है जो बिना यूज़र्स की जानकारी के उनकी पर्सनल डिटेल्स, बैंकिंग इन्फॉर्मेशन चुरा रहा है । यह वायरस इतना खतरनाक है कि आपकी बिना जानकारी के यह आपके फोन में स्क्रीन रिकार्डिंग कर रहा है इसके अलावा यह की-प्रेस को भी चुरा रहा है यानी पासवर्ड सहित जो भी आप स्क्रीन पर टाइप करते हैं वह सारी जानकारी इस वायरस के माध्यम से हैकर्स तक पहुंच रही है ।

हाल ही में यह खुलासा हुआ है कि यह वायरस एसबीआई सहित करीब 18 भारतीय बैंकों के यूज़र्स को निशाना बना रहा है ।

2016 से है एक्टिव, अपडेटेड वर्जन आकर मचा रहा तबाही

Bank Virus

Drinik android Trojan भारत में 2016 से ही एक्टिव है और सर्कुलेट हो रहा है। पहले इसका इस्तेमाल लोगों के एसएमएस चुराने के लिए किया जाता था पर अब इस वायरस का उपयोग बैंकिंग डिटेल्स चुराने में किया जाने लगा है । बता दें कि सितंबर 2021 से इसका अपडेटेड वर्जन आ जाने से यह वायरस और ज्यादा खतरनाक हो गया है । अब इसमें बैंकिंग ट्रोजन भी जोड़ दिया गया है ।

बैंकिंग ट्रोजन जुड़ने के बाद यह वायरस भारत के 27 बैंकों के यूज़र्स को टारगेट कर रहा है । रिपोर्ट्स के अनुसार इस वायरस को बनाने वालों ने इसे फुल एंड्राइड बैंकिंग ट्रोजन में अपग्रेड कर दिया है जिससे यह तमाम बैंकों के यूज़र्स का डेटा चोरी करने में कैपेबल हो गया है ।

ऐसे चुरा रहा है बैंकिंग इन्फॉर्मेशन

Bank Virus

रिपोर्ट्स के अनुसार यह अपडेटेड बैंकिंग ट्रोजन पहले यूज़र्स को एक फिशिंग पेज पर ले जाता है इसके बाद यह यूज़र्स की तमाम डिटेल्स चोरी कर लेता है । बता दें कि इस एप्प को तमाम यूज़र्स इनकम टैक्स विभाग का टैक्स मैनेजमेंट टूल समझकर डाऊनलोड कर रहे हैं । जैसे ही यह ट्रोजन फोन में इंस्टाल होता है वैसे ही यूज़र्स से एसएमएस पढ़ने, भेजने और रिसीव करने की परमिशन मांगता है । इसके अलावा यह काल लॉग सहित एक्सटर्नल स्टोरेज की भी अनुमति मांगता है।

फिल्मी सितारों के नाम वाले गधों को कीमत जान आप चौक जायेंगे

‘कहीं चिड़िया उड़ न जाये…’ Anand Mahindra ने ट्विटर के बॉस एलन मस्क पर कसा तंज

जैसे ही इसे यूजर परमिशन दे देता है वैसे ही यह फोन में अपना काम करना शुरू कर देता है । यह ट्रोजन यूज़र्स से इसके बाद एक्सेसिबिलिटी यूज करने की परमिशन मांगता है । परमिशन मिलने के बाद यह गूगल प्ले प्रोटेक्ट को डिसेबल कर देता है ।

स्क्रीन रिकार्डिंग,की- लॉगिंग की करता है चोरी

Bank Virus

Bank Virus, एक बार एंड्राइड फोन में इंस्टॉल होने के बाद और सारी परमिशन मिल जाने के बाद यह ट्रोजन डेटा चोरी करने लगता है और यूज़र्स की स्क्रीन रिकार्डिंग, गेस्चर नेविगेशन, की-प्रेस की भी निगरानी करने लगता है । बता दें कि इसमें फिशिंग पेज के बजाय वास्तविक इनकम टैक्स विभाग का पेज ओपन होता है जिससे यूज़र्स को किसी तरह का शक नहीं होता इसके बाद वेब व्यू की मदद से ये वायरस इनकम टैक्स वेबसाइट को ओपन करता है । जैसे ही यूजर इसमें अपनी पर्सनल डिटेल्स डालकर लाग इन करता है यह एप्प स्क्रीन रिकार्डिंग की मदद से यूजर की बैंकिंग इन्फॉर्मेशन चुरा लेता है ।

18 बैंकों के कस्टमर निशाने पर

इस बैंकिंग ट्रोजन के निशाने पर भारत के छोटे-बड़े बैंकों के कस्टमर हैं । रिपोर्ट्स के मुताबिक एसबीआई के अलावा करीब 18 बैंकों के कस्टमर इस बैंकिंग ट्रोजन के टारगेट पर हैं ।

Recent Posts