Categories: News

गोरखपुर के DIOS के खिलाफ High Court ने दिखाई नाराजगी, 22 साल तक प्रधानाचार्य का पद खाली क्यों

Published by

High Court: आज के समय में जहां पर नौकरी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं ऐसा इंटर कॉलेज भी है जहां पर प्रधानाचार्य पद पर रिक्त स्थान पड़े हुए हैं और लोगों की लापरवाही की वजह से 22 साल तक कोई प्रधानाचार्य नहीं रहा बिना प्रधानाचार्य के वह कॉलेज चलता रहा।

High Court

High Court ने जताई नाराजगी

इलाहाबाद High Court ने गोरखपुर के एक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य का पद 22 वर्षों से खाली होने के कारण नाराजगी जताई है। कोर्ट ने अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव से जवाब मांगा कि यह पद 22 वर्षों से क्यों रिक्त है? कोर्ट ने कहा इस मामले में पूर्व में दाखिल याचिका में स्पष्ट आदेश दिया जा चुका है । और अपर मुख्य सचिव माध्यमिक ने हलफनामा दाखिल कार्रवाई करने को भी आदेश दे दिया है। इसके बाद भी यह पद खाली क्यों अभी तक है।

High Court

Mulayam Singh Yadav को अंतिम विदाई देने 600 किमी दूर अपने घर से भाग गया था ये बच्चा

Twitter के ‘बिग बॉस’ बनते ही Elon Musk ने Parag Agrawal की कर दी छुट्टी, हर्जाने में मिला Twitter का ‘खजाना’

कई लोगों के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई

हाई कोर्ट ने यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह ने गांधी इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति की ओर से दाखिल याचिका पर उनके अधिवक्ता अवनीश त्रिपाठी को और सरकार व बोर्ड के वकीलों को दे दिया है। कोर्ट ने अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव से गोरखपुर मंडल में प्रधानाचार्य व अध्यापकों के रिक्त पदों का विवरण पर मांगते हुए गोरखपुर के वर्तमान डीआईओएस ज्ञानेंद्र कुमार सिंह धुरिया को और पूर्व में डीआईओएस रहे प्रदीप कुमार मिश्र व सतीश के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी भी मांगा जा चुका है।

High Court

कोर्ट ने कहा कि यह जानकारी अपर मुख्य सचिव 18 नवंबर को हलफनामे के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। हलफनामा संतोषजनक नहीं होने पर अपर मुख्य सचिव को 19 नवंबर को न्यायालय में हाजिर भी होना होगा।

Recent Posts