Categories: News

‘कहीं चिड़िया उड़ न जाये…’ Anand Mahindra ने ट्विटर के बॉस एलन मस्क पर कसा तंज

Published by
Anand Mahindra

Anand Mahindra: ट्विटर के नए मालिक के तौर पर टेस्ला सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की ताजपोशी हो गयी है । डील फाइनल होते ही एलन मस्क ने ट्विटर प्रबंधन में बड़े बदलाव किए हैं । एलन मस्क ने ट्विटर के बॉस बनते ही भारतवंशी सीईओ पराग अग्रवाल सहित 3 शीर्ष अधिकारियों को उनके पद से मुक्त कर दिया है तो वहीं नये सीईओ के चयन होने तक खुद अंतरिम सीईओ बन गए हैं । जहां ट्विटर की डील फाइनल होने के बाद एलन मस्क ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी तो वहीं महिंद्रा चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उनपर तंज कसा है ।

Anand Mahindra ने एलन मस्क को खास अंदाज में दी बधाई

Anand Mahindra

ट्विटर पर खासे सक्रिय रहने वाले आनंद महिंद्रा का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है । यह ट्वीट न तो उनके पुराने ट्वीट्स के जैसा मोटिवेशनल या ह्यूमर से भरा है न ही उन्होंने इसे एजुकेशनल रूप में ही साझा किया है । उन्होंने यह ट्वीट हाल ही में ट्विटर खरीदने वाले एलन मस्क को बधाई देते हुए लिखा है । एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीद लिए जाने के बाद एक ट्वीट किया था और इसके साथ ही उन्होंने एक लम्बा चौड़ा लेख भी साझा किया था । अब एलन मस्क के उसी ट्वीट को कोट करते हुए आनंद महिंद्रा ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है ।

महिंद्रा चेयरमैन ने किया ऐसा ट्वीट

Anand Mahindra

Anand Mahindra ने ट्वीट कर टेस्ला प्रमुख को बधाई देते हुए लिखा-” चिड़िया आजाद हो गयी है और हम चाहते हैं कि यह और ऊंची उड़ान भरे हालांकि हम आशा करते हैं कि इस चिड़िया को नई मंजिलों, नये ग्रहों तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया जाएगा न कि इस तरह से कि यह चिड़िया नियंत्रण से ही बाहर चली जाए। ” महिंद्रा चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में ये कहते हुए टेस्ला और अब ट्विटर के प्रमुख एलन मस्क को ट्विटर को आगे ले जाने के लिए शुभकामनाएं दी हैं ।

Anand Mahindra

जब भारत एक नई सोच की टीम पहुंच गई कौन बनेगा करोड़पति में, देखिये हमने कितना जीता 

Twitter की कमान संभालते ही एक्शन में आए Elon Musk, ट्वीट कर कहा- “पक्षी आजाद हो गया”

डील फाइनल होने के बाद मस्क ने किया था ट्वीट

Anand Mahindra

शुक्रवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की डील फाइनल करने के बाद एलन मस्क ने ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था- “अब चिड़िया आजाद हो गयी“।

बता दें कि बीते जुलाई महीने में मस्क ने ट्विटर डील कैंसेल करने का इरादा कर लिया था । उन्होंने 44 अरब डॉलर की डील से बाहर आने का फैसला किया था । टेस्ला सीईओ ने ट्विटर द्वारा स्पैम बॉट्स और फेक अकाउंट्स की सही संख्या न बताने का आरोप लगाते हुए डील तोड़ने का ऐलान किया था । तब भी आनंद महिंद्रा ने उनपर तंज कसा था । महिंद्रा चेयरमैन ने मस्क पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था- What a waste of time, energy. बता दें कि कई महीनों से टेस्ला सीईओ और ट्विटर के बीच डील चल रही थी ।

मस्क द्वारा डील से बाहर निकलने पर ट्विटर ने डेलावेयर कोर्ट में एलन मस्क पर केस भी दर्ज करवाया था । कोर्ट ने डील 28 अक्टूबर तक फाइनल करने का आदेश दिया था। हालांकि अक्टूबर की शुरुआत में मस्क ने ट्विटर डील फाइनल होने के संकेत दिए थे वहीं अब ट्विटर की कमान उनके हाथ में आ गयी है ।

ट्विटर चीफ बनते ही लिया यह फैसला

ट्विटर के मालिक बनते ही अब इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर एलन मस्क का अधिकार हो गया है। उन्होंने आते ही सबसे पहले ट्विटर की पुरानी टीम को टर्मिनेट करवा दिया है । ट्विटर प्रमुख ने सीईओ पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल , लीगल अफेयर पालिसी हेड विजया गडडे सहित अन्य को बाहर का रास्ता दिखा दिया है । इसके अलावा ट्विटर की शेयर बाजार में ट्रेंडिंग भी रोक दी गयी है । वहीं आशंका जताई जा रही है कि दुनिया के सबसे अमीर इंसान के ट्विटर चीफ बनते ही पुराने स्टाफ की छंटनी की जाएगी । आशंका जताई जा रही है कि ट्विटर के करीब 75% पुराने कर्मचारी बाहर किये जा सकते हैं ।

Recent Posts