Categories: Viral

रंग- बिरंगे बजाज चेतक स्कूटर ने जिता Anand Mahindra का दिल, वीडियो शेयर कर कहीं दिल छू लेने वाली बात

Published by
Anand Mahindra

Anand Mahindra Colorful Scooter: पुराना बजाज चेतक अपने चुलबुले रवैये से आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को आकर्षित करता है। आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि यह सिर्फ भारत में ही हो सकता है।

बिजनेस की दुनिया की जानी मानी हस्ती और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए लोगों को प्रभावित करने से कभी नहीं चूकते हैं। इस बिजनेस टाइकून की ट्विटर वॉल दिलचस्प ट्वीट्स और शेयर्स से भरी पड़ी हुई है। आनंद महिंद्रा ऐसे बिजनेस मैन है जो भावनाओं को समझकर लोगों की जरूरतों को पूरा करने का परोपकारी बिजनेस भी करते हैं।

फिर चाहे वह किसी को जॉब या शिक्षा दिलाने का काम हो या फिर इडली अम्मा को उनका मकान दिलाने का। आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अपने नाम से ही नहीं बल्कि अपने काम से भी लोगों की सबसे पहली पसंद है।

रोशनी से जगमगा रहा था बजाज चेतक

Anand Mahindra


हाल ही में, आनंद महिंद्रा बजाज चेतक स्कूटर(Anand Mahindra Colorful Scooter) का एक वीडियो शेयर किया है। इस पुराने बजाज स्कूटर रोशनी, मोतियों और सभी प्रकार के आकर्षक सजावटी ऐड-ऑन के साथ संशोधित किया गया था। इसके अलावा, इस बजाज चेतक में स्पीकर लगे थे, और रोशनी स्कूटर पर बजने वाले म्यूजिक की धून के साथ ही रही थी। कुल मिलाकर,  स्कूटर इतना आकर्षक लग रहा था कि हर आदमी का ध्यान अपनी और खींच रहा था।

वीडियो देख कही ये बात

Anand Mahindra

Anand Mahindra ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “जीवन भी उतना ही रंगीन और मनोरंजक हो सकता है जितना आप चाहते हैं।” ट्वीट के अंत में उन्होंने #OnlyInIndia का भी इस्तेमाल किया। इस मॉडिफाइड बजाज चेतक स्कूटर की बात करें तो इसे एक पेट्रोल पंप पर कहीं देखा गया था। मजे की बात तो यह है कि स्कूटर हैंडल के बीच लगी हुई स्क्रीन पर सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना का गीत ‘छुप गए सारे नज़ारे’ पूरे धमाल से प्ले हो रहा था ।

इसके अलावा,  बजाज के इस रंग-बिरंगे स्कूटर को छोटी-छोटी रोशनियों समेत मोतियों और अन्य आकर्षक सामग्रियों से सजाया गया था। वहीं स्कूटर में एक डिजिटल घड़ी भी फिट की गई थी। यह बजाज चेतक नए जमाने का इलेक्ट्रिक मॉडल नहीं है बल्कि यह पुराना ICE वेरिएंट है।

ये बच्चा अपनी तोतली आवाज में बता रहा कराटे सिख कर मैं पापा को मरूंगा, सब हंसने लगे

PM Modi की तरफ से दिल्ली वासियों को मिली सौगात, दिल्ली को मिलेगी जाम से राहत

न्यू इलेक्ट्रिक बजाज चेतक स्कूटर के फीचर्स

वर्तमान में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में बिक्री पर है। यह 90 किमी की माइलेज प्रदान करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को 60 मिनट में फास्ट चार्जर से फूल चार्ज किया जा सकता है। बजाज चेतक 7 साल/70,000 किमी की वारंटी (जो भी पहले आए) के साथ उपलब्ध है। वहीं बजाज बैटरी पर भी 3 साल/50,000 किमी (जो पहले आए) की वारंटी दे रहा है। यह लेटेस्ट  इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन ड्राइविंग मोड के साथ अवेलेबल है। इस इवी व्हीकल की मोटर का रेटेड आउटपुट 4 kW है, जबकि अंतिम टॉर्क आउटपुट 16.2 Nm पर रेट किया गया है। फिलहाल यह स्कूटर 1.48 लाख रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।

Recent Posts