Categories: Viral

Swiggy: ‘मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय न भेजें’, कस्टमर के मैसेज पर भड़कीं महुआ और कांग्रेस नेता, कहां- ऐसे लोगों को ब्लैक लिस्ट किया जाए

Published by
Swiggy

Swiggy: अक्सर ही फूड डिलीवरी वेबसाइट को लेकर विवाद के मामले सामने आते रहते हैं। बीते दिनों से एक ऐसा ही फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें हैदराबाद के एक कस्टमर ने स्विगी से मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय नहीं भेजने की रिक्वेस्ट की थी। सोशल मीडिया पर कस्टमर की इस रिक्वेस्ट का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। युजर्स भी इसे शेयर कर रहे हैं और कस्टमर की इस बेतुकी मांग की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

भड़कीं महुआ मोइत्रा, बोलीं- किया जाए ब्लैक लिस्ट

Mahua Moitra on Swiggy Viral Message: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी में फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Food Delivery Company Swiggy) के एक ग्राहक की ओर से ‘मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय नहीं ‘ का कैप्शन लिखे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही महुआ मोइत्रा ने भी इस कस्टमर के सामने कड़ा रुख अपनाते हुए इसकी आलोचना की है। महुआ मोइत्रा ने स्विग्गी फूड डिलीवरी कंपनी (Swiggy Food Delivery) से अनुरोध किया है कि ऐसे सभी कस्टमर्स की लिस्ट जारी करके उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाए साथ ही उनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया जाए उन्होंने कहा कि हैदराबाद के कस्टमर की यह हरकत पूरी तरह अवैध और निंदनीय है।

धर्म के नाम कट्टरता का सामना कर रहे वर्कर – कार्ति चिदंबरम

कांग्रेस नेता पार्टी चिदंबरम ने भी इस प्रकार के बेतुके की कड़ी निंदा करते हुए स्विगी (Food Delivery Company Swiggy) को जिम्मेदारी लेने को कहा है। उन्होंने इस बात पर सवाल उठाया और कहा कि, “प्लेटफॉर्म कंपनियों को ऐसे विवादित मामलो पर कड़ी नजर रखनी चाहिए क्योंकि, अब तो वर्कर्स भी धर्म के नाम पर इस कट्टरता का सामना कर रहे हैं। अब कंपनियों को अपने वर्कर्स के अधिकारों की रक्षा करने के लिए कार्रवाई करनी ही चाहिए।”

क्या है मामला

दरअसल, हैदराबाद की किसी कस्टमर ने अपना खाना ऑर्डर किया और मैसेज कर स्विगी से अनुरोध किया कि, ‘डिलीवरी ब्वॉय मुस्लिम नहीं होना चाहिए’। सोशल मीडिया पर इस मैसेज का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। युजर्स भी इसकी आलोचना कर रहे हैं। वहीं, अब महुआ मोइत्रा ने भी इसपर गुस्सा जाहिर किया है।

ऐसे मेसेज के खिलाफ कार्रवाई की मांग

घटना के सामने आने के बाद, तेलंगाना स्टेट टैक्सी एंड ड्राइवर्स जेएसी के अध्यक्ष शेख सलाउद्दीन ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए ट्विटर पर स्विगी से ऐसे संदेशों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया। शेख सलाउद्दीन ने मेसेज लिखने वाले व्यक्ति के नाम और डिटेल को भी शेयर किया गया है, जिसने मुस्लिम डिलीवरी बॉय को न भेजने का अनुरोध किया था। उन्होंने लिखा कि ऐसी रिक्वेस्ट के खिलाफ स्विगी एक स्टैंड लें। सभी डिलीवरी वर्कर यहां सभी को खाना पहुंचाने के लिए हैं, चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, या सिख हों।

22 साल से नहाए नहीं है ये बाबा, जानिए कैसे रहते है इनके आस पास के लोग

फोटो में छिपे बटन को ढूंढ़ने में निकलेगा पसीना, जिसने जीता चैलेंज वो सिकंदर!

नेटिजेन्स की प्रतिक्रिया

Swiggy नहीं दिया कोई बयान

इस मामले ने काफी तूल पकड़ा हुआ है किंतु फिलहाल स्विगी (Food Delivery Company Swiggy) का कोई भी जवाब सामने नहीं आया है। हैदराबाद में स्विगी और जोमैटो दो फेमस फूड एग्रीगेटर हैं और बड़ी संख्या में लोग अपने खाने के लिए इन दोनों पोर्टलों पर निर्भर है। लेकिन की बार ऐसा हो जाता है कि जब ग्राहकों की अजीबोगरीब डिमांड के कारण विवाद खड़ा हो जाता है।

Recent Posts