Asian Games 2022: चीन में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते एशियन गेम्स -2022 टाल दिए गए हैं । 10 से 25 सितंबर के बीच आयोजित होने वाले एशियन गेम्स को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है । बता दें कि 19 वें एशियन गेम्स का आयोजन इसी वर्ष सितंबर में चीन के हांगझू शहर में होना था परंतु बढ़ते कोविड-19 केसों के चलते यह आयोजन फिलहाल अगले वर्ष तक के लिए स्थगित कर दिया गया है ।
एशियन ओलंपिक कॉउन्सिल(OCA) ने फिलहाल अभी नई तारीखों का ऐलान नहीं किया है । माना जा रहा है कि यह आयोजन अगले वर्ष 2023 में आयोजित किया जा सकता है हालांकि यह भी कन्फर्म नहीं है क्योंकि चीन में कोरोना के नए केस काफी निकल रहे हैं जिसकी वजह से यह आयोजन टाला गया है । बता दें कि अगले वर्ष एशियन गेम्स होने की संभावना इस बात पर निर्भर करेगी कि वहां कोविड-19 की स्थिति कैसी है ।
इस पोस्ट में
चीन की स्टेट मीडिया और सरकारी चैनल CGTN tv की खबर के अनुसार हांगझू शहर में होने वाले एशियन गेम्स को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है हालांकि उन्होंने इन गेम्स के टाले जाने की पुख्ता वजह नहीं बताई है । बता दें कि इन एशियन गेम्स में T 20 क्रिकेट भी शामिल था । एशियन गेम्स के इतिहास में यह पहला मौका है जब क्रिकेट को शामिल किया गया है । क्रिकेट को एशियन गेम्स में शामिल किए जाने की खबर के बाद से क्रिकेट प्रशंसकों में भी खुशी थी ।
गौरतलब है कि दक्षिण एशियाई देशों में क्रिकेट किसी भी अन्य खेल से अधिक लोकप्रिय है खासकर भारत,पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल जैसे देशों में। लेकिन कोविड 19 के चलते एशियन गेम्स के टाले जाने की सूचना के बाद से अन्य खेल प्रसंशकों की भांति क्रिकेट प्रशंसकों को भी निराशा हुई है ।
बता दें कि एशियन गेम्स का आयोजन पहली बार 1951 में भारत की राजधानी दिल्ली में किया गया था । यह आयोजन खेलों में ओलिम्पिक के बाद दूसरा सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है। यह हर 4 वर्ष में आयोजित किया जाता है । बता दें कि अब तक 18 बार एशियाई खेलों के आयोजन हो चुके हैं । इन्हें एशियाड के नाम से भी जाना जाता है। इनका आयोजन एशियाई खेल परिषद करती है जबकि यह खेल अंतराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति की देखरेख में सम्पन्न होते हैं।
बता दें कि सबसे पहली बार 1951 में दिल्ली में आयोजन होने के बाद दोबारा इन खेलों का आयोजन भारत मे 1982 में हुआ था । पिछला एशियाड इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग शहरों में 2018 में हुआ था ।
बता दें कि चीन में इस वक्त कोरोना का ओमिक्रोन वैरियंट हाहाकार मचाये हुए हैं । राजधानी बीजिंग सहित शंघाई, झेजियांग में बुरी स्थिति है। बीजिंग,शंघाई सहित कुल 8 शहरों में स्कूल पिछले 2 माह से बन्द हैं । बता दें कि चीन के 26 शहरों में लॉक डाउन लगा है और करीब 21 करोड़ लोगों की आबादी घरों में कैद है । गौरतलब है कि हांगझू झेजियांग प्रान्त की राजधानी है। वहां इस वक्त कोरोना के 3124 केस एक्टिव हैं जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। कोरोना की बुरी स्थिति के कारण ही एशियाई खेलों के आयोजन को टाला गया है ।
दरोगा भर्ती परीक्षा में लिप्त हैं इतने बड़े बड़े नाम, बता रहे हैं छात्र
बैंकों ने आपकी EMI कितनी बढ़ाई, क्या असर पड़ेगा इसका आम आदमी पर
चीन के समाचार चैनल CGTN के अनुसार न सिर्फ एशियाई खेलों में बल्कि कोरोना के फैलते खतरे के बीच अन्य खेल आयोजन भी लटक गए हैं ।
समाचार चैनल CGTN के अनुसार चेंगडू 2021 यूनिवर्सिटी गेम्स (FISU गेम्स) पर भी कोरोना का साया पड़ा है और उन्हें भी अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है । वहीं शान्ताउ में 20 से 28 दिसंबर तक होने वाले तीसरे एशियाई युवा खेलों को भी रद्द कर दिया गया है । अगले एशियाई युवा खेलों का आयोजन 2025 में ताशकंद, उज्बेकिस्तान में किया जाएगा।