Kapil Dev ने बताया ये खिलाड़ी है सचिन,विराट और रिचर्ड्स से भी बेहतर, बोले– सदी में एक बार आते हैं ऐसे बल्लेबाज

Published by
Kapil Dev

Kapil Dev: हाल ही में श्रीलंका के साथ संपन्न हुई 3 मैचों की सीरीज में भारत ने पड़ोसी देश को 2–1 से शिकस्त दी है । शनिवार रात खेले गए सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने सूर्यकुमार यादव के 51 गेंदों में 112 रनों की आक्रामक पारी की बदौलत 228 का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में विपक्षी श्रीलंकाई टीम महज 137 रन ही बना सकी। बेहतरीन फार्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने लय बरकरार रखते हुए नाबाद सेंचुरी जड़ी । वहीं एक बार फिर से इस धाकड खिलाड़ी की क्रिकेट बिरादरी में तारीफ की जा रही है ।

Kapil Dev ने बताया– सदी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

Kapil Dev

श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में खेले गए सीरीज के अंतिम टी 20 मैच में सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी ने महान आल राउंडर कपिल देव का भी दिल जीत लिया है । कपिल ने सूर्य की प्रशंसा में कुछ ऐसा बोल दिया है जो सुर्खियों में बना हुआ है । कुछ ही समय पहले कैरियर की शुरुआत करने वाले सूर्यकुमार यादव की आक्रामक शैली और फार्म में निरंतरता ने कपिल को अपना फैन बना लिया है । भारत को 1983 में पहला विश्वकप खिताब जिताने वाले महान आल राउंडर कपिल ने सूर्य को सदी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है । कपिल ने एक बयान में कहा कि ऐसे बल्लेबाज सदी में एक दो बार हो आते हैं ।

Kapil Dev

सचिन, विराट और रिचर्ड्स से कर दी तुलना

Kapil Dev

एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए कपिल ने सूर्यकुमार की तुलना वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स,मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से की है । Kapil Dev ने बातचीत करते हुए कहा कि कई बार हमारे पास किसी की तारीफ करने के लिए शब्द नहीं होते । जब हम सचिन ,रोहित या विराट को देखते हैं तो सोचते हैं कि भविष्य में कोई ऐसा बल्लेबाज आयेगा जो इनकी क्लास का होगा और सारे रिकार्ड्स ब्रेक करेगा, सूर्यकुमार उसी क्लास का बल्लेबाज है और हमें ये देखकर खुशी होती है कि वह भारत का है ।

जब वह खेलता है तो उसके शॉट अद्भुत होते हैं। जब वह फाइन लेग में लैप शॉट मारते हैं तो गेंदबाज के हौसले पस्त हो जाते हैं । तब गेंदबाज को लगता है कि वह गेंद को ग्राउंड में किसी भी जगह मार सकता है ।

‘झपकी आई और डिवाइडर से टकरा गई कार…’, ऋषभ पंत ने खुद ही बताया एक्सीडेंट कैसे हुआ

रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 80हजार वेतन काम – ट्रेन के डब्बे गिनना है

बोले– लाइन लेंथ समझने की अद्भुत क्षमता

Kapil Dev

कपिल ने उदीयमान सूर्य कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वह गेंदबाजों के लिए दुस्वप्न की तरह हैं । उन्होंने कहा कि उसके पास गेंदबाज की लाइन और लेंथ समझने की अद्भुत कला है और यही उसे महान बल्लेबाजों की सूची में ला खड़ा करती है । कपिल ने कहा कि मैने एक से बढ़कर महान बल्लेबाज देखे जिनमें डिविलियर्स,सचिन, विराट,पोंटिंग,रिचर्ड्स आदि हैं पर कोई भी उतनी सफाई से गेंद को हिट नहीं करता जितनी कि सूर्य कुमार करते हैं ।

सूर्यकुमार की लय है बरकरार

टीम इंडिया में देर से मिले मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है । भारतीय T 20 टीम के अहम अंग बन चुके सूर्यकुमार ने अब तक 45 टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिनमें कई रिकार्ड्स तोड़ते हुए ऐसे कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं जिन्हे किसी अन्य बल्लेबाज के लिए तोड़ पाना आसान नहीं होगा । बता दें कि सूर्यकुमार ने अब तक 45 T 20i में 1578 रन बनाए हैं जिनमें उनका औसत 46.41 का है । सबसे खास बात उनके स्ट्राइक रेट को लेकर है जो कि 180.34 का है ।

यही नहीं उन्होंने अबतक T 20i में 3 शतक जड़ चुके हैं और भारत की तरफ से ऐसा करने वाले वह रोहित शर्मा के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं । बता दें कि विश्व क्रिकेट में भी सूर्य T 20i में 3 शतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज हैं । वहीं ओडीआई की बात की जाए तो अभी उन्हे इस फार्मेट में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं और उन्होंने 16 मैचों में 32 के औसत और 100.52 के स्ट्राइक रेट से 384 रन बनाए हैं । वहीं टेस्ट में उनका डेब्यू होना बाकी है । इसके अलावा आईपीएल की बात करें तो उन्होंने अब तक 123 मैच खेलकर 2644 रन बनाए हैं ।

Recent Posts