Categories: राजनीती

Arvind Kejriwal on The Kashmir Files Film: 233 कश्मीरी पंडितों को मैंने नौकरी दी, बीजेपी ने क्या किया??

Published by
Arvind Kejriwal on The Kashmir Files Film

Arvind Kejriwal on The Kashmir Files Film: झूठ का वैसे भी कोई रंग नहीं होता और इसे लाल, नीले, काले रंग में भी परिभाषित नहीं किया जा सकता। लेकिन क्या हो कोई अगर संविधान पद पर बैठा व्यक्ति साफई से झूठ बोले?? उसे सफेद झूठ की ही श्रेणी में तो डालना लाजमी है। वह भी तब जब कि वह एक राज्य का चुनाव हुआ सीएम हो। हालांकि यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इससे प्रवासी शिक्षक संघ (मेरी माइग्रेट टीचर एसोसिएशन) ने social media platform Twitter पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बेनकाब कर दिया है।




The Kashmir Files फिल्म को लेकर सबसे अधिक राजनीति देश की राजधानी दिल्ली में हो रही है। इस फिल्म के आने के बाद से दिल्ली में एक मुद्दा बहुत तेजी से चल रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कश्मीरी शिक्षकों को नियमित किया था। इस बात पर दिल्ली के शिक्षक संघ की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी करके यह कहा गया था कि केजरीवाल सरकार के दावे झूठे। उन्हें नियमित नौकरी कोर्ट के हस्तक्षेप से ही मिली थी।

Arvind Kejriwal on The Kashmir Files Film

प्रेस रिलीज को आम आदमी पार्टी ने फेंक बताया



वहीं पर अब इस प्रेस रिलीज को आम आदमी पार्टी यानी कि आप ने फेक बताया है। आम आदमी पार्टी की ओर से यह कहा गया है कि जिस दिलीप भान की ओर से यह प्रेस रिलीज जारी की गई थी। उसे भी असली शिक्षक संघ जानता ही नहीं है। आम आदमी पार्टी ने यह कहा कि इतना ही नहीं अब शिक्षक संघ ने अपने हस्ताक्षर के साथ एक प्रेस रिलीज जारी करके इस पूरे मामले की सच्चाई भी सभी के सामने ला दी हैं।

Arvind Kejriwal on The Kashmir Files Film

शिक्षक संघ द्वारा जारी हुई प्रेस रिलीज



Arvind Kejriwal on The Kashmir Files Film दरअसल शिक्षक संघ द्वारा जारी हुई इस प्रेस रिलीज को लेकर आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी तथा सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। जिसमें उन्होंने इस प्रेस रिलीज का भी भांडा फोड़ दिया। हालाकी आतिशी ने इस प्रेस रिलीज में यह कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह चाल है। भारतीय जनता पार्टी ने फर्जी प्रेस रिलीज बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। जिसको कहीं मीडिया वालों ने भी सही मान लिया। जिसके नाम से ये प्रेस रिलीज जारी की गई थी। उस दिलीप भान का किसी ने चेहरा भी नहीं देखा।

आतिशी ने कहा…



Arvind Kejriwal on The Kashmir Files Film आतिशी ने यह कहा है कि अब असली कश्मीर प्रवासी शिक्षकों ने अपने लेटर में स्पष्ट रूप से केजरीवाल जी को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए यह कहा कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने पत्र लिखकर यह कहा है कि कश्मीरी विस्थापित टीचरों को पक्का किया जाएगा तथा उनके खिलाफ कोर्ट के मामले को वापस भी लिया जाए। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली एलजी अनिल बैजल ने भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता पिंकी आनंद को सुप्रीम कोर्ट भेजा। ताकि वहां पर कश्मीरी विस्थापित टीचरों को पक्का ना करने पड़े।

क्या दावा किया था दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने



Arvind Kejriwal on The Kashmir Files Film 27 मार्च को अपने टीवी इंटरव्यू में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह कहा था मैंने 233 कश्मीरी पंडितों को नौकरी दी हैं। भारतीय जनता पार्टी ने क्या किया? इसके साथ ही उन्होंने कश्मीरी पंडितों के मसलों को संवेदनशील बताते हुए केंद्र के साथ मिलकर ही काम करने की इच्छा भी जताई। इसके साथ ही साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह कहा कि इस पर राजनीति बंद होनी चाहिए।

ऐसा गांव जहाँ Hinduऔर Muslim आपस में शादी करते है एक परिवार में भाई Hindu तो दूसरा भाई Muslim

खुद से बनाएं ऑनलाइन E-Stamp/Affidavit और प्रिंट करें जाने पूरा तरीका E-Stamp पेपर ऑनलाइन कैसे बनाएं

हैरानी विवेक अग्निहोत्री ने जताई




The Kashmir Files के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी पूरे मामले पर हैरानी जताई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए या लिखा है कि यह भगवान! ये बहुत ही शर्मनाक है कि एक चुने हुए प्रतिनिधि के सफेद झूठ को उजागर करने के लिए कश्मीरी हिंदू शिक्षकों को ही सामने आना पड़ता है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर झूठ बोलने पर कानून में क्या सजा है?

Arvind Kejriwal on The Kashmir Files Film

Recent Posts