Categories: Viral News

Anand Mahindra: Tesla not coming to India.. एक यूजर ने ऐसा क्या लिखा कि-आनंद महिंद्रा हो गए गदगद!

Anand Mahindra

Mirzapur Meme On Mahindra

Anand Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने सोमवार को अपनी 5 बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी (Mahindra EV SUV) के मॉडल को पेश किए थे. सभी 5 इलेक्ट्रिकल व्हीकल ब्रांड के नए INGLO EV स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड भी होंगे.

स्टोरी हाइलाइट्स

  • टेस्ला को लेकर के ‘मिर्जापुर’ की थीम पर बना मीम
  • महिंद्रा ने 15 अगस्त को किया SUV लॉन्च का ऐलान
  • Twitter पर 94 लाख फॉलोअर्स आनंद महिंद्रा के

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त पर 5 नई एसयूवी लॉन्च (SUV Launch) करने का ऐलान किया. Anand Mahindra के नेतृत्व वाली कम्पनी की योजना इन कारों को साल 2024 से 2026 तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाने की है. इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) की थीम पर एक मीम वायरल हुआ, जिसके उपर खुश होकर भारतीय उद्योगपति Anand Mahindra ने  रिएक्शन दिया है.

मीम के द्वारा टेस्ला पर तंज

चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) के कालीन भइया (अभिनेता पंकज त्रिपाठी) की फोटो के साथ बनाया गया ये मीम दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार कम्पनी टेस्ला (Tesla) पर तंज करते हुए ट्विटर (Twitter) पर साझा किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है कि, ‘टेस्ला भारत नहीं आ रही मगर चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि यहां आनंद महिंद्रा मौजूद हैं.’

तेजी से वायरल हो रहा है ये मीम

एक यूजर ने इसे आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को टैग (Tag) भी किया है.  इसमें लगाई गई कालीन भइया की फोटो पर मिर्जापुर का डायलॉग भी लिखा हुआ है. जिसमें पंकज त्रिपाठी कहते हैं, ‘हम करते हैं प्रबंध, आप चिंता मत कीजिए.’ यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है.

Anand Mahindra ने शेयर की स्माइली इमोजी

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसपर प्रतिक्रिया भी दे दी है. हालांकि, उन्होंने लिखा कुछ नहीं, बस इमोजी के माध्यम से अपनी बात कह दी. महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी अपना रिएक्शन शेयर करते हुए स्माइली शेयर की है. गौर करने वाली बात है कि बीते दिनों ही एलन मस्क ने भारत में टेस्ला कार बनाने से इनकार भी किया था.

पानी वाली दाल, कच्ची रोटियां देख भड़के SP साहब, अन्य सिपाहियों को भी लगाई फटकार

Agniveer चाय वाला, 4 साल बाद चाय बेचना है इसलिए अभी से प्रैक्टिस कर रहा हूं

Anand Mahindra ने 15 अगस्त पर किया यह ऐलान

महिंद्रा (Mahindra) ने सोमवार को अपनी 5 बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी (Mahindra EV SUV) के मॉडल को पेश किए थे. सभी 5 इलेक्ट्रिकल व्हीकल ब्रांड के नए INGLO EV स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड भी होंगे. इन्हें 2 नए सब-ब्रांड्स- XUV.e और BE के माध्यम से बेचा भी जाएगा.

कम्पनी ने बताया है कि फिलाहल XUV.e के 2 मॉडल होंगे, XUV.e8 और XUV.e9, जबकि BE में 3 SUV, BE.05, BE.07 और BE.09 मॉडल भी शामिल होंगे. XUV.e मॉडल की रेंज सबसे पहले बिक्री के लिए अवेलेबल होगी. XUV.e8 दिसंबर साल 2024 में आने वाली है, जबकि BE का पहला मॉडल अक्टूबर साल 2025 में आएगा.

94 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स ट्विटर पर है

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन Twitter पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपने पोस्ट और तस्वीरों पर यूजर्स की राय भी लेते रहते हैं. गौरतलब है कि ट्विटर पर उनके 94 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स हैं और उनकी डाली गई कोई भी पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो जाती है. आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर अकाउंट पर अक्सर ही मोटिवेशनल कंटेंट पोस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts