Categories: Viral News

Moral Story: हवा में नहीं उड़ती, फिर भी उसे क्यों कहते हैं हवाई चप्पल ? जाने इसके पीछे छिपे राज

Published by
Moral Story

Moral Story: आपने शायद ही कभी ध्यान दिया हो जो स्लीपर आप पहनते हैं ,उसे हवाई चप्पल क्यों कहते हैं ?क्या यह चप्पल हवा में उड़ती है अगर ऐसा नहीं है तो क्यों इसका नाम है हवाई चप्पल? चप्पल पहनने के बाद ऐसा भी नहीं है कि आदमी ही उड़ रहा हो लेकिन फिर भी शायद हमें हवाई चप्पल कहना ज्यादा सहज लगता है।

हो सकता है कि हम चप्पल पहनने के बाद शरीर को कुछ हल्का महसूस करें और हमारे चलने की रफ्तार, दौड़ने की रफ्तार थोड़ी तेज हो जाती हो, इसके वजह से भी इसका नाम हवाई कहा जाता है क्योंकि हवाई चप्पल पहनने के बाद आदमी शायद तेज चलते हुए हवाओं से भी बातें करने लगता है ।आइए हवाई चप्पल के “हवाई” शब्द का पता लगाते हैं।

हवाई चप्पल है बहुत पुराना

Moral Story

अगर देखा जाए तो इस दुनिया में जो भी चीज निर्मित होती है या उसका निर्माण किया जाता है तो उसके पीछे कोई न कोई रहस्य कोई न कोई ऐतिहासिक कहानी जरूर जुड़ी होती है। आज हम बात करेंगे ऐसे ही एक प्रोडक्ट की जिसे हम बचपन से पहनते आ रहे हैं और उसका नाम भी सुनते आ रहे हैं उसे हम हवाई चप्पल के नाम से जानते हैं अलग-अलग जगहों पर हवाई चप्पल का प्रयोग बहुत ही लंबे समय से किया जा रहा है।

समय के साथ इसके रंग और डिजाइन बदलते रहे हैं। इसके बावजूद भी हवाई चप्पल के इस्तेमाल में कोई कमी नहीं आई है हम लोग भी बचपन से ही हवाई चप्पल का इस्तेमाल करते आ रहे हैं लेकिन आपने क्या कभी ध्यान दिया है की,हवाई चप्पल का नाम हवाई क्यों है ना तो यह हवा में उड़ती है ना तो आपके अंदर कोई ऐसी शक्ति पैदा करती है कि आप खुद हवा में उड़े तो क्या कारण है इस चप्पल का हवाई नाम होने का।

Moral Story, दुनिया के अलग-अलग देशों में हवाई चप्पल को बहुत सारे नामों से पुकारा जाता है लेकिन भारत में इसे हवाई चप्पल ही कहा जाता है हवाई चप्पल का प्रचलन बहुत पुराने समय से चला आ रहा है। लेकिन इसका नाम हवाई ही क्यों कहा जाता है इसके पीछे कुछ तर्क छिपे हैं आइए उस पर हम थोड़ा ध्यान केंद्रित करते हैं।

Moral Story

Agniveer चाय वाला, 4 साल बाद चाय बेचना है इसलिए अभी से प्रैक्टिस कर रहा हूंb

Kaun Banega Crorepati -14 के लिए इतनी मोटी फीस ले रहे हैं अमिताभ बच्चन? जानकर दंग रह जाएंगे आप

चप्पल को हवाई कहने का कारण

हवाई चप्पल का नाम उसके उत्पत्ति के आधार से जुड़ा हुआ है अगर इतिहासकारों की बातों पर ध्यान दें तो वे कहते हैं की अमेरिका में एक आईलैंड है, उस आईलैंड पर एक खास पेड़ है जिसे टी के नाम से जाना जाता है।इस पेड़ से एक रबर जैसा फैब्रिक तैयार किया जाता है ,जो काफी लचीला होता है इसी फैब्रिक से चप्पल बनाई जाती है इसी वजह से इसे हवाई चप्पल कहा जाता है।

Moral Story हवाई चप्पल के तार जापान से जुड़े है

हवाई चप्पल का संबंध जापान से भी जुड़ा हुआ है जिस तरह के हवाई चप्पल हम सब पहनते हैं वैसे ही चप्पल जापान में पहले पहनी जाती थी। उन हवाई चप्पल को जोरी के नाम से जाना जाता था।

Moral Story, इसके बारे में कहा जाता है कि अमेरिका के हवाई आइलैंड में काम करने के लिए जो मजदूर भेजे गए थे वे जापान के थे। और  जो चप्पल पहनकर  अमेरिका के हवाई आइलैंड पर गए थे, आइलैंड पर वैसा ही चप्पल बनाए जाने लगा, और इन्हें हवाई चप्पल के नाम से जाना जाने लगा । इन हवाई चप्पल का प्रयोग दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान किया गया था जिसके वजह से यह हवाई चप्पल  नाम काफी मशहूर हो गए।

Recent Posts