Categories: Inspire NewsViral

नन्ही बच्ची की फोटो से मोटिवेट Anand Mahindra, Users ने कुछ यू किया रिएक्ट…

Published by

Anand Mahindra: सीखने और सिखाने की कोई उम्र नहीं होती है। ये पंक्ति तो आपने कई बार सुनी होगी। आप चाहे तो एक नन्ही सी बच्ची से भी बहुत कुछ सीख सकते हैं। जैसे कि बिलेनियर आनंद महिंद्रा हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहते हैं। आनंद महिंद्रा ने अपने Twitter पर एक बच्चे की तस्वीर रिशेयर करते हुए लिखा है कि वो इस बच्ची से मोटिवेशन ले रहे हैं। उनके पोस्ट रिशेयर करने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि नन्ही बच्ची की फोटो मोटिवेशन लेने पर यूजर्स ने किस तरह के रिएक्शन दिए हैं।

Anand Mahindra

जानिए क्या है खास मोटिवेशनल वाले पोस्ट में

बता दे कि बच्चों की पढ़ाई के लिए पैरेंट्स को बहुत मेहनत करनी पड़ती है। उनके फीस भरने से लेकर उन्हें बार-बार पढ़ने के लिए टोकने तक की, सारी जिम्मेदारी माता-पिता की होती हैं। लेकिन सारे बच्चे एक जैसे नहीं होते हैं। कुछ बच्चे बिना डांट के भी पढ़ने बैठ जाते हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले ट्विटर पर अभिषेक नाम के यूजर ने एक बच्ची की फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में यह लिखा कि मैं हिमाचल के स्टाॅन क्षेत्र की यात्रा पर था।

इसी दौरान छोटी सी बच्ची को अकेले बैठकर नोट्स लिखते हुए देखकर, मुझे यह आश्चर्य हुआ कि मैं यह व्यक्त नहीं कर सकता की किताबों में उसकी एकाग्रता को देखकर मुझे कितना आश्चर्य हुआ। उन्होंने कैप्शन में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं Anand Mahindra को भी टैग किया। इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने तस्वीर की बहुत तारीफ की और फोटो को बड़ा मोटिवेशनल भी बताया।

Anand Mahindra

कुछ यूं दिए रिएक्ट यूजर्स ने

Anand Mahindra की पोस्ट पर यूजर्स ने विभिन्न तरीके से रिएक्ट किया। एक यूजर्स ने यह लिखा कि यू आर टू, फोर अब यानी आनंद महिंद्रा भी लोगों के लिए मोटिवेशन है। वही एक यूजर्स ने कमेंट में यह लिखा कि हमें उसे डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए। वो शहरों के घरों से अच्छी जगह पर है। वहीं पर कुछ यूजर्स ने तो कमेंट में पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है, जैसी पंक्तियों को लिखा।

Anand Mahindra

पुलिस ने क्यूं मार- मार कर जोम्बी बना दिया, हीरा हुवा रोटी से सस्ता

‘काली’ पोस्टर विवाद पर पहली बार बोले pm modi; जानिए क्या कहा

बच्ची अकेले बैठ कर पढ़ रही थी

ये बेहतरीन फोटो Twitter user @iabhishekdubey1 ने आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए शेयर की। उन्होंने कैप्शन में यह बताया कि आज मैं हिमाचल प्रदेश के स्टाॅन क्षेत्र की यात्रा पर था। जब इस छोटी सी बच्ची को अकेले बैठकर नोट्स लिखते हुए देखा तो मुझे बहुत ही ज्यादा हैरानी हुई। मैं ये बता नहीं सकता कि मैं पढ़ाई के प्रति उसकी एकाग्रता देखकर कितना अचंभित रह गया।

मन की बात बिजनेसमैन ने लिख दी

इस तस्वीर को खुद साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने यह ट्विटर पर लिखा कि सुंदर तस्वीर, अभिषेक। वो मेरी ‘सोमवार की प्रेरणा’ है। उनकी इस ट्वीट को अभी तक साढ़े चार हजार लाइक और 233 रीट्वीट्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि शानदार मंडे मोटिवेशन। वहीं पर दूसरे यूजर ने लिखा कि जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए यही एक मूल मंत्र है।

Recent Posts