इस पोस्ट में
हमारा देश भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूर्ण होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर हर घर तिरंगा अभियान जोरों-शोरों से चल रहा है। स्कूलों और कॉलेजों में तिरंगा रैली और विभिन्न प्रकार के देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय,गोरखपुर के प्राणी विज्ञान विभाग के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत काव्य पाठ का आयोजन किया गया।
काव्य पाठ में उपस्थित छात्रों ने कविताओं के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सभी शिक्षकों और छात्रों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अंकित विश्वकर्मा ने पंक्तियां पढीं- जब तक कैद है पक्षी तब तक सिर्फ हाथ पांव मार सकता है,पर गर आज़ाद हो गया तो आसमां में पंख पसार सकता है…
वहीं रविजेन्द्र राय की कविता- “तोहमतों के शोर में हैरान हूं, हताश हूं…..
है दृश्य जो वो देखकर निःशब्द हूं, निराश हूं” पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। लोकप्रिय पाण्डेय ने अपनी कविता ‘हे राम की आशा हो तुम ‘ का पाठ किया।
अमृत महोत्सव मनाए जाने पर क्यूं दुखी है एक मुसलमान
पूरी जिंदगी में सिर्फ एक बार ही नहाती है यह महिलाएं, जानिए क्या है वजह…
प्राणिविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर वीना बत्रा कुशवाहा जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने छात्रों को देश के प्रति कर्तव्यों को निभाने को कहा। उन्होंने कहा-हम लाए हैं तूफान से कश्ती निकालकर, मेरे देश को बच्चों रखना सम्भालकर। बतौर मुख्य अतिथि मदनमोहन मालवीय काॅलेज, भाटपार के प्रवक्ता डा० मनोज कुमार राय ने रामधारी सिंह दिनकर की रचना कलम आज उनकी जय बोल का पाठ करके छात्रों को प्रोत्साहित किया।
वहीं प्रोफेसर रविकान्त उपाध्याय ने भी काव्य पाठ किया।एसोसिएट प्रोफेसर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डा० केशव सिंह ने कहा कि विभाजन की विभीषिका और अनेक कठिनाइयों से जूझते हुए भारत आज विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर है।उन्होंने छात्रों को कहा कि अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानें और अवसरों की तलाश करें। कार्यक्रम का संचालन शोध छात्र हर्षित मिश्रा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर डा० सुशील कुमार ने किया।
इस अवसर पर अंकित विश्वकर्मा,शाबिया बेगम,रविजेन्द्र राय,अरूण, लोकप्रिय पाण्डेय,पूनम यादव, विद्या रावत, नंदिनी सिंह आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया।