Ambulance नहीं मिली , 2 साल के भाई का शव गोद मे लिए बैठा रहा 8 साल का बच्चा

Published by
Ambulance

Ambulance: एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है । बीजेपी शासित मध्यप्रदेश के मुरैना में एक 8 साल का बच्चा अपने 2 साल के भाई के मृत शरीर को गोद में लिए बैठा रहा जबकि Ambulance की तलाश में दर दर भटकने के बाद भी उसके पिता को एम्बुलेंस नहीं मिली । घटना की वायरल हुई फ़ोटो और वीडियो में बच्चा अपने छोटे भाई के मृत शरीर पर पड़ी सफेद चादर से मक्खियां हटाता नजर आया । इस शर्मसार करने वाली घटना ने एक बार फिर से सरकारी दावों की पोल खोल दी है जहां गरीब, लाचार और बेबस इंसान के लिए सिस्टम एक बार फिर से दगा दे गया ।

घटना एमपी के मुरैना की

शनिवार को दलित पूजाराम जाटव के बड़े बेटे को पेट दर्द हो रहा था उसने मामूली पेट दर्द समझकर घर मे ही इलाज करना शुरू किया लेकिन बच्चे की पीड़ा कम नहीं हुई ऐसे में पैसों से तंगहाल पूजाराम जाटव बच्चे को एक डॉक्टर के पास ले गया जहां डॉक्टर ने उचित इलाज की बजाय पेट दर्द से मूर्छित बच्चे को ईनो और हींग पिलाने को कहा । डॉक्टर ने पिता से कहा कि हींग और इनों से पिलाने से बच्चे का पेट दर्द ठीक हो जाएगा।

चारों तरफ से हारे बेबस पिता पूजाराम जाटव ने दर्द से कलछ रहे बच्चे को इनों और हींग दे दिया जिसके बाद भी बच्चे का पेट दर्द कम नहीं हुआ बल्कि बढ़ता ही गया । इसके बाद पूजाराम जाटव बच्चे को जिला अस्पताल लेकर आया जहाँ उसके 2 साल के बेटे राजा की मृत्यु हो गयी । बेटे की मौत से टूट चुके पूजाराम जाटव ने अस्पताल के अधिकारियों ,कर्मचारियों से एम्बुलेंस के लिए गुहार लगाई लेकिन उसे कोई जवाब नहीं दिया गया ।

अस्पताल में शव को ले जाने के लिए नहीं मिली Ambulance

मृत बच्चे को घर ले जाने के लिए पूजाराम जाटव अस्पताल में मौजूद अधिकारियों से एक अदद Ambulance की गुहार लगाई लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी । काफी देर तक एम्बुलेंस के लिए इधर उधर भटकने के बाद अंततः पूजाराम जाटव ने किसी तरह से अपने बच्चे को अस्पताल से बाहर लाया और अपने बड़े बेटे 8 वर्षीय गुलशन के हाथों में मृत बेटे राजा के शव को सौंपते हुए किसी वाहन का जुगाड़ करने चला गया । इस बीच पूजाराम जाटव का 8 वर्षीय बेटा गुलशन अपने भाई राजा का शव लिए बैठा रहा।

लोगों की पड़ी नजर तो अधिकारियों को बुलाया

Ambulance

पिता के घर पैसे लेने और वाहन का जुगाड़ करने चले जाने के बाद बड़ा बेटा गुलशन मृत भाई राजा का शव लिए अस्पताल के बाहर बैठा रहा । ऐसे में जब लोगों की नजर उसपर पड़ी तो उन्होंने अस्पताल प्रशासन को सूचित किया जिसके बाद अस्पताल के अधिकारियों ने एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई । हालांकि तब तक मृत भाई को गोद मे लिए बैठे गुलशन की फ़ोटो और वीडियो वायरल हो गए जिसके बाद अस्पताल प्रशासन मामले में लीपापोती करता हुआ नजर आया ।

सीमा को दोनो पैर से अपाहिज बना रहे नेता? एक पैर से दौड़ कर स्कूल जाती हैं सीमा

आखिर क्यों हरा हो गया इस शहर का आसमान? लोगों में फैली दहशत, जाने क्या है इसकी वजह?

पिता ने कहा Ambulance के लिए अस्पताल वाले पैसे मांग रहे थे

मुरैना जिले के अम्बाह स्थित बड़फरा गांव की बताई जा रही है । पंचर की दुकान चलाने वाले पिता पूजाराम जाटव ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे ऐसे में वह बेटे का शव घर लाना चाहता था जिसके लिए अस्पताल प्रशासन से उसने एक Ambulance की गुहार लगाई थी लेकिन अस्पताल वालों ने उससे एम्बुलेंस के लिए पैसे की मांग की । इसके लिए वह घर पैसे लेने आया हुआ था । पिता ने कहा कि बच्चे की मां यहां नहीं ऐसे में सब कुछ उसी को करना पड़ता है । उसे नहीं पता कि बच्चे ने ऐसा क्या खा लिया जिससे उसकी ऐसी हालत हो गयी थी ।

अस्पताल प्रशासन ने दी सफाई

इधर मुरैना के जिला अस्पताल के कर्मचारियों और अधिकारियों का कहना है कि एम्बुलेंस के लिए पैसे मांगने की बात गलत है और जानकारी होने पर तुरंत एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई गई थी । मुरैना के सिविल सर्जन विनोद गुप्ता ने बताया कि हमने मृत बच्चे को ले जाने के लिए उनको एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई थी ।

उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि जब तक Ambulance वहां पहुंची पूजाराम जाटव वहां से जा चुके थे । सिस्टम में करप्शन की पोल खोलती इस घटना से सरकारों की बड़ी बड़ी दावे करती योजनाओं की पोल एक बार फिर से खुल गयी है । हालांकि खबर लिखे जाने तक मध्यप्रदेश सरकार इस मामले में जागी है और सिविल सर्जन को नोटिस जारी करते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Recent Posts