Agniveer Scheme: केंद्र सरकार द्वारा 14 जून को सेना भर्ती के नये नियमों के साथ लांच की गई अग्निपथ स्कीम का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है । कई सालों से सेना भर्ती की तैयारी में जुटे युवा अग्निपथ स्कीम को लेकर आक्रोशित हैं । बिहार के कई जिलों से प्रदर्शन, आगजनी आदि की खबरें आ रही हैं । बिहार के आरा जिले में सबसे अधिक उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है । बिहार के सहरसा,मुंगेर, आरा, नवादा ,बक्सर आदि जिलों से उग्र प्रदर्शन, तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें लगातार आ रही हैं । पुलिस हालात को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोलों का प्रयोग कर रही है ।
वहीं उग्र भीड़ पुलिस पर भी पथराव से बाज नहीं आ रही जिसके जवाब में पुलिस भी पत्थरबाजी कर रही है । बता दें कि युवा अभ्यर्थी आर्मी की इस नई व्यवस्था को अंगीकार नहीं कर पा रहे हैं जिसके अनुसार अब आर्मी में नई भर्तियां 4 वर्षों के कार्यकाल की होंगी । उग्र भीड़ इस योजना का विरोध करके पुरानी भर्ती प्रक्रिया लागू करने की मांग कर रही है ।
इस पोस्ट में
बिहार के कई जिलों में आर्मी भर्ती की इस नई योजना अग्निपथ का भारी विरोध उग्र युवाओं द्वारा किया जा रहा है । उग्र छात्रों ने भारी विरोध प्रदर्शन के बाद रेलवे ट्रैक जाम कर दिया जिससे ट्रेन के संचालन की व्यवस्था चरमरा गई । बताया जा रहा है कि कई ट्रेनें इस विरोध प्रदर्शन के बाद जहां की तहाँ खड़ी हैं । आरा में छात्र और ज्यादा उग्र हैं और रेलवे स्टेशन पर पथराव कर रहे हैं ।
जहानाबाद में तो और भी गजब नजारा रहा । वहां के रेलवे स्टेशन में उपद्रवी छात्र और पुलिस के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई । बता दें कि पथराव में पुलिस के साथ ही प्रदर्शन कर रहे कई छात्रों को भी चोटें आयी हैं । वहीं आरा में प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े । वहीं कैमूर के भभुआ रेलवे स्टेशन पर भी बवाल हुआ और पथराव किया गया । यहां तैनात जीआरपी के जवानों को चोट आई है ।
छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया पहले की तरह बहाल हो और इस नई योजना(अग्निपथ) को वापस लिया जाए । छात्रों का कहना है कि वह सालों से आर्मी की तैयारी करते रहे हैं और सिर्फ 4 साल के आर्मी में कोई नहीं जाएगा।
वहीं बिहार के छपरा में भीड़ और भी उग्र होकर टूर ऑफ ड्यूटी भर्ती प्रक्रिया का विरोध करने लगी । उग्र भीड़ ने नई भर्ती योजना को वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी की और टायर जलाते हुए हिंसक भीड़ रेलवे स्टेशन की दुकानों पर लूटपाट करने लगी । हिंसक भीड़ ने स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में तोड़फोड़ करते हुए उसकी बोगियों में आग लगा दी ।
14 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख ने Agniveer Scheme की घोषणा की । उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यह योजना लाई गई है । बता दें कि इस योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए भारतीय सेना में लिया जाएगा । सारी भर्ती प्रक्रिया वैसे ही रहेगी जैसे आर्मी की अब तक होती आई है । युवाओं का चयन मेरिट और मेडिकल के बाद किया जाएगा ।
चयनित हुए अभ्यर्थियों को अग्निवीर कहा जायेगा । बता दें कि इस योजना के तहत पहले वर्ष में 45 हजार भर्तियां की जाएंगी । वहीं चयनित अग्निवीर को 6 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी । ट्रेनिंग वैसी ही रहेगी जैसी आर्मी के रेगुलर कैडर के लिए होती है । 4 साल की सेवा के बाद 25 % अग्निवीर का चयन स्थायी सेवा हेतु किया जाएगा बाकी 75% को रिटायर कर दिया जाएगा ।
Agniveer Scheme के तहत अग्निवीरों को अच्छा सैलरी पैकेज दिया जाएगा । अग्निवीरों की पहले साल सैलरी 30 हजार, दूसरे वर्ष 33 हजार , तीसरे वर्ष 36.5 हजार और चौथे वर्ष वेतन 40 हजार मिलेगा । हालांकि इसमें सेवनिधि की राशि भी काटी जाएगी जो कि अग्निवीर को 4 साल बाद रिटायर होते समय एकमुश्त दी जाएगी । जहाँ पहले वर्ष सेवानिधि के रूप में 9 हजार रुपए वेतन से काटे जाएंगे। बता दें कि सेवानिधि में इतने ही रुपये सरकार अपनी तरफ से देगी जो रिटायर होते समय दी जाएगी ।
आप एक बार सांसद बन गए तो पेंशन फिक्स, लेकिन सेना में नौकरी करिए नो पेंशन जब निरहुआ से हमने पूछा
हर वर्ष वेतन से 30% सेवानिधि के लिए काटा जाएगा जो कि रिटायर होते समय करीब 11.71 लाख रुपए मिलेंगे । बता दें कि अग्निपथ योजना तीनो सेनाओं के लिए है । थल सेना में सैनिक के रूप में, नेवी में नाविक और वायु सेना में एयर मैन पदों की भर्ती अब इसी योजना के अंतर्गत होगी । बता दें कि इस योजना के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 17.5 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष है । बाकी सभी नियम पुरानी भर्ती प्रक्रिया के जैसे ही रहेंगे । वहीं अग्निवीर के लिए 48 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर दिया जाएगा ।
ड्यूटी के दौरान शहीद होने पर 44 लाख रुपये दिया जाएगा । वहीं ड्यूटी के दौरान विकलांग होने पर भी मुआवजे का प्रावधान है । यदि विकलांगता 75% है तो 44 लाख, 50% होने पर 25 लाख जबकि 25 % विकलांगता होने पर 15 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा ।