Categories: न्यूज़

Agniveer Scheme का बिहार सहित कई राज्यों में भारी विरोध, युवाओं ने की तोड़फोड़, ट्रेन में लगाई आग

Published by
Agniveer Scheme

Agniveer Scheme: केंद्र सरकार द्वारा 14 जून को सेना भर्ती के नये नियमों के साथ लांच की गई अग्निपथ स्कीम का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है । कई सालों से सेना भर्ती की तैयारी में जुटे युवा अग्निपथ स्कीम को लेकर आक्रोशित हैं । बिहार के कई जिलों से प्रदर्शन, आगजनी आदि की खबरें आ रही हैं । बिहार के आरा जिले में सबसे अधिक उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है । बिहार के सहरसा,मुंगेर, आरा, नवादा ,बक्सर आदि जिलों से उग्र प्रदर्शन, तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें लगातार आ रही हैं । पुलिस हालात को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोलों का प्रयोग कर रही है ।

वहीं उग्र भीड़ पुलिस पर भी पथराव से बाज नहीं आ रही जिसके जवाब में पुलिस भी पत्थरबाजी कर रही है । बता दें कि युवा अभ्यर्थी आर्मी की इस नई व्यवस्था को अंगीकार नहीं कर पा रहे हैं जिसके अनुसार अब आर्मी में नई भर्तियां 4 वर्षों के कार्यकाल की होंगी । उग्र भीड़ इस योजना का विरोध करके पुरानी भर्ती प्रक्रिया लागू करने की मांग कर रही है ।

रेलवे ट्रैक किया जाम, ट्रेन में लगा दी आग

Agniveer Scheme

बिहार के कई जिलों में आर्मी भर्ती की इस नई योजना अग्निपथ का भारी विरोध उग्र युवाओं द्वारा किया जा रहा है । उग्र छात्रों ने भारी विरोध प्रदर्शन के बाद रेलवे ट्रैक जाम कर दिया जिससे ट्रेन के संचालन की व्यवस्था चरमरा गई । बताया जा रहा है कि कई ट्रेनें इस विरोध प्रदर्शन के बाद जहां की तहाँ खड़ी हैं । आरा में छात्र और ज्यादा उग्र हैं और रेलवे स्टेशन पर पथराव कर रहे हैं ।

Agniveer Scheme

जहानाबाद में तो और भी गजब नजारा रहा । वहां के रेलवे स्टेशन में उपद्रवी छात्र और पुलिस के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई । बता दें कि पथराव में पुलिस के साथ ही प्रदर्शन कर रहे कई छात्रों को भी चोटें आयी हैं । वहीं आरा में प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े । वहीं कैमूर के भभुआ रेलवे स्टेशन पर भी बवाल हुआ और पथराव किया गया । यहां तैनात जीआरपी के जवानों को चोट आई है ।

छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया पहले की तरह बहाल हो और इस नई योजना(अग्निपथ) को वापस लिया जाए । छात्रों का कहना है कि वह सालों से आर्मी की तैयारी करते रहे हैं और सिर्फ 4 साल के आर्मी में कोई नहीं जाएगा।

Agniveer Scheme के विरोध में छपरा में लगाई गई ट्रेन में आग, दागे गए आंसू गैस के गोले

Agniveer Scheme

वहीं बिहार के छपरा में भीड़ और भी उग्र होकर टूर ऑफ ड्यूटी भर्ती प्रक्रिया का विरोध करने लगी । उग्र भीड़ ने नई भर्ती योजना को वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी की और टायर जलाते हुए हिंसक भीड़ रेलवे स्टेशन की दुकानों पर लूटपाट करने लगी । हिंसक भीड़ ने स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में तोड़फोड़ करते हुए उसकी बोगियों में आग लगा दी ।

क्या है Agniveer Scheme

Agniveer Scheme

14 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख ने Agniveer Scheme की घोषणा की । उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यह योजना लाई गई है । बता दें कि इस योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए भारतीय सेना में लिया जाएगा । सारी भर्ती प्रक्रिया वैसे ही रहेगी जैसे आर्मी की अब तक होती आई है । युवाओं का चयन मेरिट और मेडिकल के बाद किया जाएगा ।

चयनित हुए अभ्यर्थियों को अग्निवीर कहा जायेगा । बता दें कि इस योजना के तहत पहले वर्ष में 45 हजार भर्तियां की जाएंगी । वहीं चयनित अग्निवीर को 6 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी । ट्रेनिंग वैसी ही रहेगी जैसी आर्मी के रेगुलर कैडर के लिए होती है । 4 साल की सेवा के बाद 25 % अग्निवीर का चयन स्थायी सेवा हेतु किया जाएगा बाकी 75% को रिटायर कर दिया जाएगा ।

इतना मिलेगा वेतन

Agniveer Scheme के तहत अग्निवीरों को अच्छा सैलरी पैकेज दिया जाएगा । अग्निवीरों की पहले साल सैलरी 30 हजार, दूसरे वर्ष 33 हजार , तीसरे वर्ष 36.5 हजार और चौथे वर्ष वेतन 40 हजार मिलेगा । हालांकि इसमें सेवनिधि की राशि भी काटी जाएगी जो कि अग्निवीर को 4 साल बाद रिटायर होते समय एकमुश्त दी जाएगी । जहाँ पहले वर्ष सेवानिधि के रूप में 9 हजार रुपए वेतन से काटे जाएंगे। बता दें कि सेवानिधि में इतने ही रुपये सरकार अपनी तरफ से देगी जो रिटायर होते समय दी जाएगी ।

आप एक बार सांसद बन गए तो पेंशन फिक्स, लेकिन सेना में नौकरी करिए नो पेंशन जब निरहुआ से हमने पूछा

UPSC Success Story IAS Sreenath रेलवे स्टेशन के फ्री वाई-फाई का उपयोग कर क्रैक की UPSC परीक्षा, कुली का करते थे काम

हर वर्ष वेतन से 30% सेवानिधि के लिए काटा जाएगा जो कि रिटायर होते समय करीब 11.71 लाख रुपए मिलेंगे । बता दें कि अग्निपथ योजना तीनो सेनाओं के लिए है । थल सेना में सैनिक के रूप में, नेवी में नाविक और वायु सेना में एयर मैन पदों की भर्ती अब इसी योजना के अंतर्गत होगी । बता दें कि इस योजना के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 17.5 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष है । बाकी सभी नियम पुरानी भर्ती प्रक्रिया के जैसे ही रहेंगे । वहीं अग्निवीर के लिए 48 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर दिया जाएगा ।

ड्यूटी के दौरान शहीद होने पर 44 लाख रुपये दिया जाएगा । वहीं ड्यूटी के दौरान विकलांग होने पर भी मुआवजे का प्रावधान है । यदि विकलांगता 75% है तो 44 लाख, 50% होने पर 25 लाख जबकि 25 % विकलांगता होने पर 15 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा ।

Recent Posts