Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुछ इलाकों में शनिवार को 5.4 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए भूकंप के झटके प्रांत की राजधानी पेशावर समेत अन्य जगहों पर भी महसूस किए गए जिससे निवासियों में डर और दहशत उत्पन्न हो गई
इस पोस्ट में
आपको बता दें कि भूकंप शाम लगभग 6:00 बजे आया और इसका केंद्र अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान के सीमा से लगे इलाकों में जमीन से लगभग 180 किलोमीटर नीचे स्थित था। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप के झटके पेशावर , स्वामी, लोअर दीर , स्वात घाटी नौशेरा, मर्दल , मलकल , पब्बी , अकोरा , इस्लामाबाद समेत बजौर और इसके आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार माने तो इसका केंद्र हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला में 226 किलोमीटर की गहराई में स्थित था पिछले वर्ष 8 दिसंबर को पाकिस्तान के कराची के कुछ हिस्सों में 4.2 तृप्ता का एक और भूकंप आया था केंद्र की निगरानी ने कहा कि इसका केंद्र DHA कराची से लगभग 15 किलोमीटर उत्तर में जमीन से लगभग 15 से 16 किलोमीटर नीचे स्थित था।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में इस भूकंप के झटके से दहशत फैल गई है और वहां के लोग अपनी जान बचाने के लिए अपने घर से दूर खुले स्थानों की ओर भाग रहे हैं पाकिस्तान भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है और यहां अकसर भूकंप के झटके आते रहते हैं आपको बता दें कि यह 1 सप्ताह के भीतर दूसरा भूकंप का झटका है 17 जून को यहां 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए थे देश में 2005 के करीब एक भीषण भूकंप आया था जिसमें लगभग 74000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थी।
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कारियों ने ऐसी ट्रेन जलाई की सब धूं धूं करके जल गया
Ukraine बच्चों के लिए रशियन पत्रकार ने 800 करोड़ में बेच दिया नोबेल पुरस्कार..
आपको की देर रात दुनिया के कई देशों में Earthquake के झटके महसूस हुए जिसमें पाकिस्तान से लेकर अफगानिस्तान समेत मलेशिया भी शामिल है अमेरिका के भूवैज्ञानिक के रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान और पाकिस्तान में 5.9 तीव्रता की भूकंप के झटके महसूस किए गए यही यूएसजीएस के रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का मुख्य केंद्र दक्षिण पूर्वी अफगानिस्तान के खोज शहर से लगभग 42 किलोमीटर दूर था राहत की बात यह रही कि किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।