Categories: EarthquakeNews

तुर्की में Earthquake की भविष्यवाणी करने वाले डच रिसर्चर ने अब भारत–पाकिस्तान को लेकर किया दावा; आ सकती है बड़ी तबाही

Published by

Earthquake: तुर्की– सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। दोनों देशों में आए इस भीषण तीव्रता वाले भूकंप में अब तक 34 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है जबकि तुर्की और सीरिया के कई शहरों की इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं । तुर्की में भूकंप आने की चेतावनी जारी करके चर्चा में आए नीदरलैंड के रिसर्चर ने अब भारत को लेकर भी बड़ा दावा किया है । तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के महज 3 दिन पहले भविष्यवाणी करने वाले डच रिसर्चर फ्रैंक हूगरबीट्स ने अब भारत पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी भूकंप आने का अंदेशा जताया है ।

भारत–पाकिस्तान में आ सकता है भूकंप– फ्रैंक

तुर्की और सीरिया में Earthquake की सटीक भविष्यवाणी करने वाले नीदरलैंड के रिसर्चर फ्रैंक हूगरबीट्स की भारत सहित एशियाई देशों के लिए बड़ी भविष्यवाणी सामने आ रही है । डच रिसर्चर ने दावा किया है कि आने वाले समय में भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान सहित हिंद महासागर क्षेत्र में भूकंप के झटके लग सकते हैं ।

इस बारे में फ्रैंक ने कहा कि अभी सिर्फ अनुमान लगाया जा सकता है और यह पक्का नहीं है कि Earthquake कहां से उठेगा लेकिन आशंका है कि आने वाले समय में भारत सहित ये एशियाई देश भूकंप के झटके महसूस कर सकते हैं । हालांकि उन्होंने कहा है कि अभी इस पर थोड़ा भ्रम है क्योंकि पक्का नहीं है कि अफगानिस्तान से उठकर भूकंप हिंदमहासागर तक जायेगा। उन्होंने अंदेशा जताया कि भारत में आने वाला यह भूकंप 2001 की तरह तबाही मचा सकता है ।

तुर्की–सीरिया के लिए की थी सटीक भविष्यवाणी

तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी Earthquake की 3 दिन पहले ही भविष्यवाणी कर देने वाले फ्रैंक हूगरबीट्स की बात को तब किसी ने गंभीरता से नहीं लिया था । 3 फरवरी को तुर्की और सीरिया में भूकंप के झटकों की आशंका जताने वाले फ्रैंक हूगरबीट्स की भविष्यवाणी तब सटीक साबित हुई जब 6 फरवरी की सुबह करीब 4.17 पर आए 7.8 तीव्रता वाले भूकंप ने दोनों देशों में बड़ी तबाही पैदा की ।

बता दें कि फ्रैंक ने दोनो देशों में 7.5 तीव्रता का भूकंप आने की आशंका जताई थी । उन्होंने कहा कि रिसर्च करते हुए मुझे तुर्की में भूकंप संबंधी गतिविधियों की जानकारी हुई थी जिसे मैंने 3 फरवरी को ट्वीट कर जाहिर किया था । हालांकि उन्होंने कहा कि मुझे ये अंदाजा नहीं था कि वहां भूकंप इतनी जल्दी आ जायेगा ।

ये हैं पटना के गरीब चाय वाला, ये चाय में आग लगा देते हैं

Valentine Day पर गाय को करना होगा KISS!

ऐसे करते हैं भविष्यवाणी

Earthquake

नीदरलैंड के रिसर्चर फ्रैंक हूगरबीट्स ग्रहों की चाल के आधार पर भूकंप की भविष्यवाणी करते हैं । उन्होंने कहा कि वह सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे (SSGEOS) के लिए कार्य करते हैं । बता दें कि SSGEOS एक रिसर्च संस्थान है जो ग्रहों की स्थिति के आधार पर भूकंप के अनुमान की गणना करता है । वहीं इस संस्था द्वारा आकाशीय पिंडों के आधार पर भूकंप की की गई भविष्यवाणी को कई स्थापित वैज्ञानिक सही नहीं मानते ।

फ्रैंक कहते हैं कि Earthquake को लेकर किसी भी तरह की भविष्यवाणी को सही नहीं माना जाता । वहीं अमेरिकी भूगर्भ शोध संस्थानों का भी मानना है कि आजतक किसी ने भी भूकंप की सटीक भविष्यवाणी नही की है । यही वजह है कि फ्रैंक और उनके संस्थान द्वारा ग्रहों की चाल के आधार पर भूकंप की भविष्यवाणी को मुख्य धारा के वैज्ञानिक सही नहीं मानते ।

भारत में ये क्षेत्र हैं सर्वाधिक संवेदनशील

Earthquake

नीदरलैंड के रिसर्चर फ्रैंक हूगनबीट्स द्वारा भारतीय उपमहाद्वीप में भूकंप को लेकर की गई हालिया भविष्यवाणी के बाद सवाल उठने लगे हैं कि भारत में यदि भूकंप आता है तो प्रभावित क्षेत्र कौन से होंगे । आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से संवेदनशील इलाके 4 जोन में बांटे गए हैं।

जहां जोन 5 को भूकंप के लिए सर्वाधिक संवेदनशील माना गया है तो वहीं जोन 2 को सबसे सुरक्षित। बता दें कि जोन 5 के अंतर्गत हिमालयी क्षेत्र के अलावा जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्से भी आते हैं वहीं जोन 4 में जिसे भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान वाले इलाके के रूप में चिन्हित किया गया है ,इस जोन में राजधानी दिल्ली सहित महाराष्ट्र के क्षेत्र भी आते हैं ।

Recent Posts