Categories: जुर्म

एडीजी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे रुपए

Published by

अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) गोरखपुर जोन दवा शेरपा के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर रुपए मांगे जाने का मामला सामने आया है । जालसाज ने एडीजी के परिचितों को पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और इसके स्वीकार होते हैं मैसेंजर पर संदेश भेजकर किसी से 15 तो किसी से ₹20000 मांगे ।

संदेह होने पर कुछ लोगों ने इसकी जानकारी एडीजी व अन्य पुलिस अधिकारी को दी ।साइबर सेल में स्वत: संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।फर्जी फेसबुक आईडी में एडीसी कार्यालय सीयूजी नंबर 9454405168 दिया गया था।

प्रोफाइल में एडीजी की फोटो लगाई गई हैं, जो उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर है । फर्जी आईडी से बुधवार को भी कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई,

तारामंडल इलाके में अभिनव प्रताप सिंह को भी फ्रैंड रिक्वेस्ट मिली और उन्होंने तत्काल स्वीकार कर लिया ।कुछ देर बाद ही इसी आईडी से ₹15000 मांगी गई और शाम तक आने का भरोसा दिया , रकम, पेटीएम ऐप फोन पर के जरिए भेजने के लिए कहा गया।

संदेह होने पर एसपी सिटी को बताया। गाजियाबाद में रहकर बीटेक कर रहे गोरखपुर के छात्र से भी इसी तरह पैसे मांगे गए। छात्र ने सीधे एडीजी को फोन करके इस बारे में बताया। कई अन्य लोगों ने भी अलग-अलग पुलिस अधिकारियों को शिकायत की। शुरू में लगा कि एडीजी जोन की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है ।छानबीन की गई तो फर्जी आईडी बनाकर ठगी की कोशिश का मामला सामने आया। इस पर साइबर सेल ने स्वत संज्ञान लेकर साइबर थाने में धोखाधड़ी और आईटी सेल के तहत मुकदमा दर्ज कराया।

एडीजी जोन दावा शेरपा ” मेरे पद नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कुछ लोगों से रुपए मांगे जाने के बात सामने आई है । साइबर सेल ने मुकदमा दर्ज कराया है। फर्जीवाड़ा करने वालों की तलाश चल रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Share
Published by

Recent Posts