Categories: Corona Update

Gorakhpur: ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन पर गोरखपुर में भी होगा ट्रायल

Published by

बीआरडी की लैब देखने के बाद सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडियन कराएगा उपलब्ध मेडिकल कॉलेज व आरएमआरसी मिलकर परखेंगे वैक्सीन की उपयोगिता।

ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में बनी वैक्सीन का ट्रायल गोरखपुर में भी होगा। बीआरडी मेडिकल कॉलेज व क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) मिलकर मनुष्य के लिए इसकी उपयोगिता की पड़ताल करेंगे ।

ट्रायल प्रक्रिया की निगरानी इंडियन काउंसलर ऑफ मेडिकल रिसर्च (आरएमआरसी) करेगा। बीआरडी में ट्रायल के लिए आवश्यक व्यवस्थाए व मानकों की जांच करने के बाद सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडियन वैक्सीन उपलब्ध कराएगा।

इसके पूर्व भारत बायोमेट्रिक द्वारा बनाई गई वैक्सीन का देश के 12 सेंटरों में ट्रायल कराने का निर्माण निर्णय लिया है । इसमें एक सेंटर गोरखपुर का राणा हॉस्पिटल भी है। हालांकि अभी तक यहां वैक्सीन नहीं पहुंची है।

अब ऑक्सफोर्ड में विकसित वैक्सीन के ट्रायल की उम्मीद जगी ।आईसीएमआर के प्लानिंग को ऑर्डिनेटर v आरएमआरए के निर्देश रजनीकांत ने बताया कि को लेकर सिरम इंस्टीट्यूट से वार्ता चल रही है 1 माह के अंदर शुरू होने की उम्मीद है यह भी देश के कई मेडिकल कॉलेज कॉलेजों ने किया जाएगा । शुरुआत में परिमाण बेहतरआने पर इसका ट्रायल 18 से 55 साल की उम्र के लोगों पर किया जाएगा ।स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि वैक्सीन की एनिमल और ह्यूमन ,दोनों स्तर पर टेस्टिंग होगी है। एनिमल टेस्टिंग की शुरुआती परिणाम बेहतर मिले हैं।

शुरुआती ट्रायल के नतीजे उत्त्साह भरे

डॉ. रजनीकांत ने बताया कि उन स्थानों पर वैक्सीन के ट्रायल की शुरुआती नतीजे उत्साहजनक रहे है।बेहतर इम्यून रिस्पांस मिला है साइड इफेक्ट भी बहुत कम है और साधारण , इफेक्ट भी बहुत कम रहे असाधारण दवा से ठीक हो गए हैं कि यहां भी ट्रायल में बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है।

ट्रायल के अनुरूप लैब तैयार आरएमआरसी के मीडिया प्रभारी डॉ अशोक कुमार पांडेय ने बताया है कि वैक्सीन के ट्रायल के लिए हमारी लैब तैयार है। आईसीएमआर की हरी झंडी मिलते ही इस वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा।

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Share
Published by

Recent Posts