इस पोस्ट में
PUBG: लखनऊ के पीजीआई इलाके की ये घटना है. यहां के एल्डिको कॉलोनी में साधना (40 साल), अपने 16 साल के बेटे और 10 साल की बेटी के साथ घर रहती थीं. साधना के पति कोलकाता में रहते हैं और वो आर्मी में ऑफिसर हैं. घटना लखनऊ के पीजीआई थाना इलाके की लड़के के पिता जी आर्मी में ऑफिसर है और कोलकाता में रहते है मां के सिर में गोली मारी थी बेटे ने, बंधक बनाया बहन को
उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली है. यहां पर एक 16 साल के लड़के ने PUBG खेलने से मना किए जाने पर अपनी मां को ही गोली मारकर हत्या कर दी. और उसके बाद 3 दिनों तक उसके शव को घर में छिपाकर ही रखे रहा. अपनी छोटी बहन को घर के एक कमरे में बंद किए हुए था. बाद में जब शव से दुर्गंध जायदा आने लगी तो इस आरोपी ने हत्या की झूठी कहानी भी गढ़ी और पुलिस को सूचना दी. अंत में पूछताछ के बाद में पूरी वारदात का खुलासा हो गया.
लखनऊ के पीजीआई इलाके की ये घटना है. यहां के एल्डिको कॉलोनी में साधना (40 साल), अपने 16 साल के बेटे और 10 साल की बेटी के साथ घर रहती थीं. साधना के पति कोलकाता में रहते हैं और वो आर्मी में ऑफिसर हैं. पता चला है कि साधना का बेटा पबजी गेम खेलने का बहुत ही ज़्यादा आदी है. घर में उसको pubg गेम खेलने से रोकने पर झगड़ा भी ज्यादा करने लगा था. जबकि उसकी मां को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं थीं. वो इसको लेकर लगातार टोकती भी थीं.
इसी बीच रविवार को मां ने अपने बेटे को एक बार फिर पबजी गेम खेलने से रोका तो उसने गुस्से में आकर अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल उठाई और उसके बाद सीधे मां के सिर में ही गोली मार दी, जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ रिवॉल्वर को बेड पर ही छोड़ दिया. इस घटना के बाद आरोपी ने अपनी छोटी बहन को भी धमकाया और उसे दूसरे कमरे में बंद भी कर दिया.
पुलिस ने बताया कि तीन दिनों तक बेटा घर में अपने मां के शव के साथ ही रह रहा था. और शव की गंध जायदा आने पर कमरे में रूम फ्रेशनर डालता रहा. मंगलवार को देर शाम जब दुर्गंध बहुत ज्यादा बढ़ गई तो बेटे ने अपने पिता को फोन किया और अपने मां की हत्या होने की जानकारी उनको दी. उसके बाद उसके पिता ने फौरन ही पुलिस को फोन करके इसकी सूचना दी.
यहां मिलता है 15 रुपए में भर पेट खाना, veg non-veg सब
Google अपने सभी यूजर्स को दे रहा 201 रुपए, डायरेक्ट ट्रांसफर, जाने क्या है ऑफर
पुलिस ने जानकारी दी कि बेटे से घटना के बारे में जानकारी ली तो उसने गुमराह किया और बताया कि बिजली मिस्त्री घर पर आया था. और उसी ने मां की हत्या कर दी है. हालांकि, ढाई घंटे की जांच के बाद ही पूरी कहानी ठीक से सामने आ पाई और अब पुलिस ने आरोपी बेटे को अपने हिरासत में ले लिया है.