Gorakhnath Mandir: गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर को आतंकवादियों terrorists द्वारा उड़ाए जाने की झूठी सूचना देने वाले देवरिया के युवक को सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसने ACP प्रद्युम्न नाम से Dial 112 पर काल कर झूठी सूचना दी थी। देवरिया और गोरखपुर की पुलिस गोरखनाथ मंदिर से जुड़ा मामला होने के कारण परेशान थी। युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस राहत की सांस ली। आरोपित युवक अनंत गुप्ता पुत्र राम अधार गुप्ता सदर कोतवाली क्षेत्र के मेहड़ा पुरवा गांव का निवासी है।
इस पोस्ट में
बुधवार की दोपहर करीब 1.10 बजे एक व्यक्ति ने Dial 112 पर काल किया। उसने खुद को ACP प्रद्युम्न बताया। उसने कहा कि मैं ACP प्रद्युम्न गोरखपुर से बोल रहा हूं। मैं इस समय बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर के रैनबसेरा के पास मौजूद हूं। यहां करीब सात लोग उपचार के लिए आए हैं।जो आतंकवादी जैसे लग रहे हैं। यह लोग Gorakhnath Mandir को उड़ाने की साजिश रच रहे हैं। युवक की इस सूचना पर गोरखपुर कैंट थाने की PRV सक्रिय हो गई। PRV मेडिकल कालेज पहुंच गई। वहां कोई नहीं दिखा। इसके बाद युवक का मोबाइल नंबर Switch Off हो गया। जांच में सूचना झूठी पाई गई। PRV ने पुलिस हेडक्वार्टर को झूठी सूचना होने की जानकारी दी।
गोरखपुर के गोरखनाथ की Dial 112 की पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला झूठा पाया गया। इसके बाद गोरखपुर पुलिस ने सर्विलांस के जरिये आरोपित के मोबाइल नंबर का लोकेशन पता किया जो देवरिया शहर के सिविल लाइंस का मिला। इसके बाद इसकी सूचना देवरिया पुलिस को दी गई। CO श्रीयश त्रिपाठी की अगुवाई में पुलिस टीम उसकी तलाश करने लगी।
एक मां इतनी मजबूर क्यू हो गई की आपने बच्चे को 11 साल से जानवर की तरह बांध रखी है
नहीं होगी ‘Mulayam Singh Yadav’ की तेरहवीं, निभाई जाएगी सैफई की परंपरा, जानिए वजह
मेहड़ा पुरवा गांव पहुंचकर शिकायतकर्ता ACP प्रद्युम्न की तलाश की। इस नाम का कोई व्यक्ति गांव में नहीं मिला। गांव वालों से जानकारी मिली कि यह मोबाइल नंबर अनंत गुप्ता का है। पुलिस ने उसके घर जाकर नाम पता की जानकारी ली।आरोपी के पिता ने बताया कि मोबाइल नंबर मेरे पुत्र अनंत गुप्ता का ही है जो अभी बाजार गया हुआ है। पुलिस ने उसे राघवनगर से गिरफ्तार कर लिया। SI अनिल तिवारी की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।