Categories: Career

दिल्ली उच्च न्यायालय में निकली वैकेन्सी,जल्द करें आवेदन

Published by

दिल्ली उच्च न्यायालय के अंतर्गत सेवा देने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिये बेहतर मौका है क्योंकि दिल्ली उच्च न्यायालय ने कुछ वैकेन्सी निकाली है जिनके बारे में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं अतः आप ध्यान से पढ़कर अवसर का लाभ उठायें..।

दिल्ली न्यायिक सेवा के अंतर्गत होनी है परीक्षा

आपको बता दें कि यह वैकेन्सी दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2022 के अंतर्गत जारी की गई हैं और कुल 123 पदों को भरा जाना है अतः इस लेख में दी गयी जानकारी के आधार पर योग्य उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होकर नियुक्ति ले सकते हैं।

किस उम्र के लोग कर सकेंगे आवेदन

सबसे पहले आपको यह बताते हैं की इस परीक्षा में किस उम्र सीमा के लोग शामिल हो सकते हैं ,विज्ञापन के अनुसार अधिकतम 32 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे,मोटे मोटे तौर पर कहें तो अगर आपकी उम्र 32 वर्ष अथवा इससे कम है तो आप आवेदन कर सकते हैं।

क्या हैं अनिवार्य शैक्षणिक योग्यतायें

आयु सम्बन्धी नियम के अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता महत्वपूर्ण बिंदु है जिस पर हम प्रकाश डाल रहे हैं,विज्ञापन के अनुसार अभ्यर्थी भारत मे अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस करता हो या फिर अधिवक्ता एक्ट 1961 के अनुसार अधिवक्ता के रूप में भर्ती होने की क़ाबिलियत रखता हो,तो अगर आप इस कैटेगरी में फिट बैठते हैं तो यह अवसर आपके लिये है।

यह है चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया तीन चरणों की परीक्षा से होकर गुजरेगी,प्रथम चरण प्रारंभिक परीक्षा का होगा जो नेगेटिव मार्किंग के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी, द्वितीय चरण मुख्य परीक्षा का होगा तो लिखित परीक्षा होगी इसके बाद तीसरा चरण मौखिक परीक्षा का होगा, विस्तृत विवरण विज्ञापन में मिल जायेगा, मोटे मोटे तौर पर इन तीन चरणों से गुजर कर ही चयन सम्भव हो सकेगा।

कैसे करें आवेदन

अब आपके मन मे यह प्रश्न होगा कि आवेदन कैसे करना है,आवेदन करने के लिये आपको वेबसाइट www.delhihighcourt.nic.in पर जाना होगा और वहीं से अपना आवेदन सबमिट करना होगा,ध्यान रहे कि आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2022 है ,आवेदन में दौरान आपको 1000 रु आवेदन शुल्क जमा कराने होंगे।

Share
Published by

Recent Posts