Categories: Career

झारखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली वैकेन्सी…जल्द करें आवेदन….

Published by

अगर आप राज्य सरकार के अधीन सरकारी नौकरी का ख्वाब सजाये हुये हैं तो आपके लिये झारखंड लोक सेवा आयोग एक बेहतर मौका लेकर आया है,आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण पदों हेतु आवेदन माँगे गये हैं जिसमें आवेदन करके आप अपनी योग्यतानुसार लाभ अर्जित कर सकते हैं।

किन पदों हेतु जारी हुआ है विज्ञापन




आपको कोई असुविधा न हो इसलिये हम पूरी जानकारी आपको सरल शब्दों में देने का प्रयास कर रहे हैं,आपको बता दें कि यह वैकेन्सी झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई है और इसमें मुख्यरूप से डेंटिस्ट ऑफिसर के पद पर नियुक्ति होनी है।
विज्ञप्ति के अनुसार कुल 11 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं अतः इच्छुक और योग्य जन अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

क्या है तय उम्र सीमा..

आयोग ने विभिन्न पात्रताओं के दृष्टिगत उम्र सीमा भी तय कर रखी है,आयोग के अनुसार आप आवेदन तभी कर सकेंगे जब आपकी उम्र कम से कम 23 वर्ष हो और जहाँ तक बात अधिकतम आयु की है तो आपको बता दें कि यह हर वर्ग के लिये आयोग न अलग अलग संवैधानिक नियमो के अनुरूप निर्धारित की हुई है जिसकी पूरी जानकारी आपको आवेदन सेक्शन में मिल जायेगी।

क्या हैं आवश्यक शैक्षणिक योग्यतायें



उम्र सीमा के अतिरिक्त भी कुछ योग्यतायें अनिवार्य हैं जिनमे से मुख्य हैं शैक्षणिक योग्यतायें, आपको बता दें कि आयोग ने यह निर्धारित किया है कि वही व्यक्ति आवेदन कर सकेगा जिसके पास भारतीय दन्त चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडीएस की डिग्री हो तथा कम से कम 7 वर्ष का सरकारी कार्यानुभव हो।
अगर आप के पास ऐसी शैक्षणिक और आनुभविक योग्यता है तो आप आवेदन कर सकते हैं।

कैसे होगा चयन


चयन प्रक्रिया के संदर्भ में आप सभी को अवगत करा दूँ की आप सभी का अंतिम चयन शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर होगा,इसके अतिरिक्त आरक्षण का भी प्रावधान है परंतु यह सिर्फ झारखंड के मूल निवासियों को ही प्राप्त हो सकेगा।
आपको बता दें कि आपका मूल्यांकन कुल 100 अंकों पर होना है।

क्या होगा वेतन..और ग्रेड पे

विज्ञप्ति के अनुसार डेंटिस्ट ऑफिसर के पद पर चयनित युवक अथवा युवती को न्यूनतम वेतन 15,600 रु से अधिकतम वेतन 39,100 रु दिया जायेगा जबकि 7600 रु का ग्रेड पे भी साथ ही में देय होगा।

कैसे करें आवेदन….

अब अंतिम सवाल की ओर पढ़ते हैं कि आवेदन कैसे करना है,आवेदन के लिये आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाना होगा और वहीं से आवेदन सेक्शन से अपना आवेदन करना होगा।
आपको बता दें की आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च 2022 है।

Share
Published by

Recent Posts