कैसे हुई थी हेलमेट की शुरुवात..इतिहास से कितना ताल्लुक रखता है हेलमेट

Published by

अगर आप भी मोटर साइकिल चलाते हैं अथवा कोई खेल खेलते हैं तो आपको हेलमेट के प्रयोग के बारे में जरूर पता होगा, पर क्या आपको वह कहानी पता है जो इस हेलमेट के इतिहास से जुड़ी है,शायद नहीं,तो चलिये आज हम आपको बताते हैं हेलमेट की पूरी कहानी…

हेलमेट का क्या है शाब्दिक अर्थ

सबसे पहले हेलमेट के अर्थ से शुरू करते हैं,हेलमेट को अंग्रेजी में HELMET लिखा जाता है इसमें एच का अर्थ होता है हेड अर्थात सिर ,ई का अर्थ होता है ईयर अर्थात कान,एल का अर्थ होता है लिप्स अर्थात होंठ एम का अर्थ होता है माउथ अर्थात मुँह ,ई का अर्थ है आई अर्थात आंख और टी का अर्थ है टीथ अर्थात दांत….तो इस प्रकार हेलमेट वह यंत्र है जो आपके सिर,कान,होंठ,मुँह,आँख और दाँत की रक्षा करता है,तो आप समझ चुके होंगे कि हेलमेट का शाब्दिक अर्थ क्या होता है।

कहाँ से जुड़ा है इतिहास

अब चलिये यह जानते हैं कि हेलमेट का इतिहास कहाँ से जुड़ा हुआ है,आपको बता दें कि हेलमेट का पहला प्रमाण सुमेरिया और मेसोपोटामिया सभ्यता में पाया गया जो काँसे का बना हुआ करता था।
इसके अतिरिक्त रोमन साम्राज्य में भी हेलमेट का प्रयोग होता था जो चमड़े और लोहे का बना हुआ होता था।

इंग्लैंड से भी मिलते हैं हेलमेट के साक्ष्य

अब अगर आधुनिक विश्व की तरफ बढ़ते हैं तो आपको बता दें कि इंग्लैंड के निवासी भी हेलमेट का प्रयोग करते थे यह साक्ष्य मिले हैं,साक्ष्यों के मुताबिक 14वीं शताब्दी में वेल्स के राजकुमार ओवन ग्लाइडर को एक मुहर पर हेलमेट पहने दिखाया गया है इससे यह पता चलता है कि इन लोगों को भी हेलमेट की जानकारी थी।

1970 में क्रिकेट में प्रयोग किया गया हेलमेट

अब जरा सा और आगे बढ़ते हैं आपको बता दें कि हेलमेट का उद्देश्य अंगों की सुरक्षा होता है अतः यह खेलों में भी प्रयोग किया जाता था,आपको बता दें कि 1970 में पहली बार हेलमेट का क्रिकेट के खेल में प्रयोग किया गया था।

आपको बता दे की डेनिस एमिस वह पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने बैटिंग करते हुये हेलमेट पहना था,आपको बता दें कि यह एक मोटर साइकिल हेलमेट था।

1978 में पहना गया क्रिकेट का विशेष हेलमेट

1970 में जो हेलमेट क्रिकेट खेलते समय पहना गया वह एक मोटर साइकिल हेलमेट था अतः उसके बाद यह प्रयास किया गया कि क्रिकेट के लिये एक विशेष प्रकार का हेलमेट बनाया जाये और बनाया भी गया,पुनः इसका प्रयोग सन 1978 में ऑस्ट्रलिया के खिलाड़ी ग्राहम यलप ने पहना था।

20 वी सदी ने बना आधुनिक हेलमेट

यह बात थी हेलमेट के इतिहास से सम्बंधित अब जरा सी बात आधुनिक हेलमेट की करते हैं तो आपको बता दें कि आधुनिक हेलमेट का निर्माण 20वीं शताब्दी में शुरू हुआ था और प्लास्टिक के विशेष हेलमेट बनाये गये, कुछ समय बाद 1953 में अमेरिकी वैज्ञानिक सीएफ लोम्बार्ड ने तेज झटके सहने वाला हेलमेट बनाया जो राइडिंग के लिये प्रयोग किया गया,तभी से और कम्पनियाँ भी हेलमेट बनाने लगी।

तो यह थी हेलमेट की कहानी,उम्मीद है आपको अच्छी लगी होगी।

Share
Published by

Recent Posts