Yadav Family: उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग ने रिजल्ट घोषित कर दिया , जिसमे भरतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ जीत हुआ है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भरतीय जनता पार्टी ने 403 सीटों में से 255 सीटे हासिल की जबकि समाजवादी पार्टी मात्र 111 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी ।
उत्तर प्रदेश चुनाव के रिजल्ट घोषित करने के बाद समाजवादी पार्टी के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी में भी कही खुशी तो कही गम छाया हुआ है । अपर्णा यादव जो समाजवादी पार्टी में शामिल न हो कर bjp में शामिल होकर एक बड़ी जीत दर्ज की है , वही दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जो bjp में होने के बावजूद उनको अपनी सीट से हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें सिराथू में समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल ने 7,337 मतों के अंतर से मात दी है ।
अपर्णा यादव ने कहा यादव की बेटी हूँ , परिवारवाद को छोड़ कर राष्टवाद के हित में कार्य करूँगी और गौ रक्षा संगठन से जुड़ी हुई हूँ । साथ ही कहा कि जो पार्टी कार्य निश्चित करेगी वो अपना कर्तव्य समझकर उसका पालन करेंगी , उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) के साथ हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सब भाजपाई हो गए, काम का असर वोट में दिखा. उन्होंने कहा कि मैंने भी बीजेपी के पक्ष में प्रचार किया. मैं भी बुजुर्गों, महिलाओं से सरकार के काम को पहुंचाने का जरिया बनी । अपर्णा यादव ने कहा मैं कल भी यादव परिवार की बहू थीं , आज भी और आगे भी बहू ही रहूंगी ।
फिर से आवत बाटे योगी जी पूरा बाटे शोर, सोचत इवन्हें बाटी कहवा जेहिये ई टोटी चोर
महिलाओं को क्यों (थोड़ा) अधिक नींद की आवश्यकता हो सकती है
विधानसभा चुनाव के रुझानों में bjp आगे चल रही थी और bjp के कार्यकर्ता सड़को पर बुलडोजर ले कर उतर गए और बुलडोजर बाबा की जय और जय श्री राम के नारे लगाने लगे इसी बीच समाजवादी पार्टी के कार्येकर्ता के साथ धक्का मुक्की तक हुआ ।