Categories: Viral News

Pakistan की कुछ ऐसी है अजब प्रेम की गजब कहानी, 70 साल की महिला ने 33 साल छोटे लड़के के साथ निकाह के बाद हनीमून किया प्लान

Published by
Pakistan

Pakistan: प्यार पाने के लिए इंसान किसी भी हद तक जा सकता है। इसे सच साबित करते हुए पाकिस्तान से एक प्रेम कहानी सामने आई है, जहां 37 साल के इफ्तिखार ने 70 साल की बुजुर्ग महिला किश्वर बीबी से शादी कर ली है. जो कि उनका बचपन का प्यार पाने के लिए किया. दोनों लंबे समय तक एक दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन उम्र में इतना अंतर था कि परिवार के सदस्य युवावस्था में नहीं माने, जिसके बाद इफ्तिखार ने दूसरी शादी की और उनके 6 बच्चे हुए, लेकिन किश्वर 70 साल की उम्र तक कुंवारी रहीं।

इफ्तिखार का बचपन का प्यार किश्वर, जवानी में नहीं हो पाई थी शादी

इफ्तिखार जब बहुत छोटे थे तब उन्हें किश्वर बीबी बहुत पसंद थी। उम्र बढ़ने पर उसने किश्वर से शादी करने की इच्छा जताई तो मां नहीं मानी। अगर दोनों ने शादी नहीं की, तो किश्वर ने जीवन भर किसी और से शादी नहीं करने का फैसला किया। किश्वर को इस बात का अंदाजा नहीं था कि 70 साल में प्यार से शादी हो जाएगी।

हनीमून पर कराची जाना चाहते हैं दोनों

बेशक किश्वर की उम्र 70 साल है, लेकिन शादी के बाद उनकी चाहत किसी यंग कपल से कम नहीं है. किश्वर से शादी के बाद जब एक रिपोर्टर ने हनीमून डेस्टिनेशन पूछा तो उसने बेखौफ होकर कराची और मरी का नाम ले लिया।

शादी के बाद भी इफ्तिखार मिलता रहा किश्वर से

Pakistan

किश्वर के नए दूल्हे इफ्तिखार ने बताया कि परिवार की वजह से मिल नहीं पाए, लेकिन शादी के बाद इफ्तिखार ने किश्वर से मिलना बंद नहीं किया. दोनों अक्सर अलग जगहों पर मिलते और समय बिताते थे।

इफ्तिखार से शादी करने की ठानी

Pakistan, इस प्रेम कहानी में सबसे मुश्किल किश्वर बीबी का फैसला था। यह दोनों जब युवावस्था में नहीं मिल पाए तो इफ्तिखार ने दूसरी लड़की से शादी कर ली और उनके 6 बच्चे हुए, लेकिन किश्वर बीबी ने तो तय कर लिया था कि वह इफ्तिखार से शादी करेंगी, नहीं तो वह जीवन में ऐसा कभी नहीं करेंगी।

कान के ऑपरेशन के 5 घंटे के अंदर हाथ काटना पड़ा, Rekha के भाई ने बतायी पूरी कहानी

Yezdi ने लॉन्च कर दी ऐसी नई मोटरसाइकिल, टक्कर देगी रॉयल एनफील्ड को, जाने खासियत

दूसरी शादी की इफ्तिखार की पत्नी ने दी इजाजत

Pakistan

Pakistan, आमतौर पर अगर कोई विवाहित महिला अपने पति की दूसरी शादी की बात करती है तो वह भड़क जाती है, लेकिन इफ्तिखार उसके बचपन का प्यार पाने के लिए भाग्यशाली साबित हुआ और उसकी पत्नी खुशी-खुशी दूसरी शादी के लिए राजी हो गई। इफ्तिखार की पहली पत्नी ने दूसरी शादी पर कहा कि वह अपने पति से प्यार करती है, इसलिए वह दूसरी शादी के लिए राजी हो गई। वहीं जब रिपोर्टर ने इफ्तिखार से पूछा कि दूसरी शादी के बाद अब वह किस पत्नी के साथ रहना पसंद करता है तो उसने कहा कि वह किश्वर बीबी के साथ रहना पसंद करता है, क्योंकि वह उसका बचपन का प्यार है.

बेटे की शादी पर दिया ऐसा रिएक्शन

इफ्तिखार की 70 वर्षीय किश्वर से दूसरी शादी के बारे में जब दूल्हे के माता-पिता से सवाल किया गया तो वे इस फैसले पर राजी हो गए। इफ्तिखार के माता-पिता ने कहा कि जब दोनों इतने सालों से प्यार में थे तो शादी करने में कोई हर्ज नहीं है।

Share
Published by

Recent Posts