Categories: Viral News

Electricity Bill का फर्जी मैसेज भेज कर अकाउंट से निकाले पैसे, शातिर हुए कामयाब..

Published by

Electricity Bill: नागपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है, कि सरकारी कोयला कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी का लाखों रुपए निकाल लिए अकाउंट से शातिरों ने ऐसा दिमाग लगाया कि इलेक्ट्रॉनिक बिल का मैसेज भेज करके उसके अकाउंट से पैसे ही गायब कर दिया, पीड़ित का नाम राजेश कुमार है, जिस को इलेक्ट्रॉनिक बिल का फर्जी मैसेज भेजा गया और फिर उनके अकाउंट से पैसा गायब कर दिया गया लाखों का चूना लगा दिया शातिरों ने ।

Electricity Bill

शातिरों ने भेजा फर्जी मैसेज

Electricity Bill, ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना आते रहते हैं, ताजा मामला नागपुर से आया है, जहां जालसाजों ने एक व्यक्ति से 1.68 लाख रुपये की ठग लिया गया है। जानकारी के मुताबिक शातिरों ने एक सरकारी कोयला कंपनी के एक कर्मचारी को इलेक्ट्रिसिटी बिल का फर्जी मैसेज भेज दिया था। इसमें यह मेंशन था कि पीड़ित के नाम पर बिजली का बिल बकाया है।

मैसेज में क्या कहा गया था

Electricity Bill, एजेंसी के मुताबिक पीड़ित ने ठगी के बाद मामले की शिकायत पुलिस से भी की वहीं, पुलिस ने बताया कि राजेश कुमार अवधिया (46) एक सरकारी कोयला कंपनी में काम भी करते हैं। उनको 29 अगस्त को एक मैसेज आया था। इसमें कहा गया कि उनके नाम से बिजली का बिल बाकी है। मैसेज में बिल नहीं भरने पर बिजली आपूर्ति बंद करने की बात भी कहीं गई थी।

Electricity Bill

खाते से पैसे हुए गायब

पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने मैसेज को जैसे ही मेंशन किए और एक एप्लीकेशन को डाउनलोड किया खापरखेड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि लिंक पर क्लिक करने के तुरंत बाद राजेश कुमार के साथ ऑनलाइन फ्रॉड तुरंत ही हो गया। राजेश के बैंक अकाउंट से 1.68 लाख रुपये निकल गए।

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद IPC और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी और अन्य अपराधों में FIR दर्ज की । पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच पड़ताल जल्द से जल्द की जाएगी।

करोड़ों रुपये का गबन किया Union Bank of India! अपने खातों की जानकारी के लिए उमड़ी जनता, कैशियर और मैनेजर निलंबित

बाथरूम बराबर कमरे में कैसे बनाते खाते है, सालों से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन फिर भी भर्ती नही आ रही

ठगों के चंगुल में कई बार पुलिसकर्मी भी आ चुके हैं

हालांकि महाराष्ट्र में ठगी का यह पहला मामला नहीं है ऐसा बहुत लोगों के साथ होता रहता है। हाल ही में पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड में एक शातिर ठग ने कई थानों के पुलिसकर्मियों तक को ठग लिया है। दरअसल, ठग ने पुलिसकर्मियों को फोन कर खुद को पुलिस कंट्रोल रूम का अधिकारी बताकर उन्हें अच्छी जगह पोस्टिंग दिलाने का झांसा दिया करते थे, इसके बदले खाते में पैसे ट्रांसफर करने को भी बोला करते थे। पुलिसकर्मियों ने यकीन करके पैसे उनके अकाउंट में भेज दिया करते थे। जब उनका ट्रांसफर नहीं हुआ तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने इस ठग को गिरफ्तार भी कर लिया था।

Electricity Bill

बड़े ही आसानी से की जा रही है धोखाधड़ी

शातिरों का दिमाग इतना तेज हो गया है, कि बड़े ही आसानी से किसी के अकाउंट से पैसा निकालना उनके लिए आसान हो गया है, एक मैसेज भेजा उन्होंने और उस मैसेज को पूरी तरह से अगर आपने देख लिया, तो आपके भी खाते से शायद पैसे कट जाए तो कृपया सावधान रहें

Recent Posts