Categories: Bollywood news

KBC में पूरी प्राइज मनी कंटेस्टेंट को क्यों नहीं मिलती, पूरा कट-पिटकर बचते हैं सिर्फ इतने रुपये

KBC

KBC: Kaun Banega Crorepati Prize Money Tax: साल 2000 से सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) लगभग हर एज के ग्रुप के लोगों को एंटरटेन करता है. यह फेमस शो सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा ही होस्ट किया जाता है.

आज भी लोगों का फेवरेट है यह शो

KBC

जब से ये शो शुरू हुआ, तभी से ही लोगों का पसंदीदा बना हुआ है. यह एक ऐसा शो है, जो कि एक आम आदमी को भी करोड़पति भी बना देता है. लगभग हर शख्स इस शो में आने का ख्वाब भी देखता है और इस शो से कई लोगों का सपना पूरा भी हुआ है. कुछ लोग लखपति बने तो कुछ बने करोड़पति.

कंटेस्टेंट को क्यों नहीं मिलती पूरी प्राइज मनी?

KBC

किसी भी कंटेस्टेंट के लिए ये किसी सपने से कम नहीं होता है कि, वह 50 लाख या फिर 1 करोड़ और 7 करोड़ रुपये जीते. हालांकि, क्या आप जानते है कि, कंटेस्टेंट को उनकी प्राइज मनी कभी भी पूरी नहीं दी जाती है. जी हां, बिल्कुल ही सही पढ़ा आपने! किसी भी कंटेस्टेंट को उसकी प्राइज मनी पूरी नहीं मिल पाती है. इसकी मुख्य वजह है टैक्स. सभी जीती गई प्राइज मनी पर एक बड़ा टैक्स अमाउंट कटता है, जिसके बाद ही कंटेस्टेंट के बैंक अकाउंट में पैसे भेजे जाते हैं.

क्या कारण है पूरी रकम न मिलने का

KBC

मान लीजिए कि, अगर कोई भी कंटेस्टेंट 50 लाख रुपये की प्राइज मनी जीत जाता है तो उसे टैक्स के रूप में 1 या 2 लाख का नहीं बल्कि पूरे 13.30 लाख रुपये तक का भुगतान करना पड़ता है. मतलब आप समझ जाइए कि, किसी भी कंटेस्टेंट को दिखाए जा रहे या जीती गई प्राइज मनी के कम ही पैसे मिलते हैं.

महिलाओं को Police ने इतना मारा की हाथ टूटा, सर फूटा, खुद Police की लाठी भी टूट गई, चौपरिया,महाराजगंज

55 साल की उम्र में भी इतना बोल्ड, Madhuri Dixit ने पहनी ऐसी ड्रेस हो गई उप्स मोमेंट की शिकार

किस हिसाब से दिए जाते है पैसे

मान लीजिए कि अगर, एक कंटेस्टेंट ने 50 लाख रुपये जीते हैं. उसे टैक्स के रूप में प्राइज मनी का 30 फ़ीसदी यानी पूरे 12 लाख रुपये देने पड़ेंगे. इसके अलावा प्राइज मनी से 10 प्रतिशत यानी 13,125 रुपये सरचार्ज और 4 प्रतिशत यानी 5,250 रुपये सेस भी कटता है. कुल मिलाकर के कंटेस्टेंट के हाथ में 50 लाख की प्राइज मनी की जगह पर सिर्फ करीब 35 लाख रुपये मिलता है. इसी तरह से अन्य प्राइज मनी पर भी होता है.

KBC

KBC 14 में बने नए रूल्स

हाल ही में, कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 14) भी शुरू हुआ है. इस बार गेम में थोड़ा बदलाव किया गया है. अब प्राइज मनी 7 करोड़ की जगह बढ़ाकर 7.5 करोड़ रुपये कर दी गई है. साथ ही 50 लाख के बाद धन अमृत यानी कि 75 लाख रुपये का स्लोट भी रखा गया है. अब कंटेस्टेंट के पास 50 लाख के बाद 75 लाख रुपये तक जीतने का भी मौका है. इस सीजन में अभी तक कोई भी कंटेस्टेंट करोड़पति की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाया है.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts