आखिरकार नया चेहरा कौन है? MDH Masala के विज्ञापनों में, Masala King ‘धर्मपाल गुलाटी’ की जगह दिखने वाला…

Published by

MDH Masala भारत के सबसे प्रसिद्ध मसालों में से एक है। मसाला किंग के नाम से मशहूर तथा एमडीएच के कार्यकर्ता धर्मपाल गुलाटी ने इस कंपनी को कड़ी मेहनत के बाद से देश की सबसे सफल कंपनियों में से एक बनाया है। वर्ष 1919 में धर्मपाल गुलाटी के पिता चुन्नी लाल गुलाटी ने “महाशियां दी हट्टी” यानी कि एमडीएच की शुरुआत की थी।

आजादी के बाद से इनका परिवार भारत आ गया। इसके बाद से धर्मपाल गुलाटी ने केवल एक हजार रुपए में इस कंपनी को शुरू किया। अपनी कंपनी को कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने इसे बुलंदियों तक पहुंचाया। लेकिन कुछ वक्त से एमडीएच के विज्ञापनों में एक नया चेहरा देखने को मिल रहा है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर वह नया चेहरा कौन है??

MDH Masala

MDH Masala के एड में नया चेहरा

MDH के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का दिसंबर 2020 में निधन हो गया था। इसके बाद से ये अफवाह उड़ने लगी कि अब यह कंपनी बिकने वाली है। इसके साथ ही यह बात होने लगी कि मसालों के विज्ञापनों में उनकी जगह कौन ले? इस बीच एमडीएच मसालों के विज्ञापनों में एक नया चेहरा दिखने लगा। यह नया चेहरा कोई और नहीं बल्कि धर्मपाल गुलाटी के बेटे एवं कंपनी के चेयरमैन राजीव गुलाटी का है। धर्मपाल गुलाटी की मौत के बाद से कंपनी को लेकर उठ रही अफवाहों का राजीव गुलाटी ने ट्विटर पर भी जवाब दिया।

MDH Masala

आखिरकार राजीव गुलाटी कौन है?

MDH के एड में मसाला किंग धर्मपाल गुलाटी के जगह एमडीएच के विज्ञापनों में दिखने वाले है, महाशय धर्मपाल गुलाटी के बेटे राजीव गुलाटी। वो एमडीएच कंपनी के चेयरमैन भी है। कुछ महीने पहले ही राजीव गुलाटी तब चर्चा में आए थे जब यह खबर उड़ने लगी थी कि मसाला कंपनी एमडीएच बिक सकती है। ऐसे में एमडीएच के चेयरमैन राजीव गुलाटी ने ट्वीट पर कंपनी के बिकने की खबरों को अफवाह करार देते हुए पोस्ट शेयर किया था।

MDH Masala

देखिए कैसे एक लड़का जमीन के नीचे गुफा बनाकर, उसके अंदर रियाज करता हैं क्योंकि मकान नहीं है

Royal Enfield Bullet बाइकर्स के दिलों की धड़कन है, क्यों खरीदे जाने ये 10 वजह..

बंद हुई अफवाहें

राजीव गुलाटी ने ट्वीट कर एमडीएच से जुड़ी चल रही तमाम अफवाहों का खंडन किया है और यह लिखा की खबर पूरी तरह झूठी, मनगढ़ंत एवं निराधार हैं। एमडीएच प्राइवेट लिमिटेड हमारी विरासत है। जिसको खड़ा करने में महाशय चुन्नी लाल और महाशय धर्मपाल ने अपना पूरा जीवन लगाया है। हम उस विरासत को आगे ले जाने के लिए ही प्रतिबद्ध है। कृपया इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें, भरोसा ना करें।

पिता की विरासत को मसाला किंग के बेटे बढ़ा रहे हैं

राजीव गुलाटी के इस ट्वीट के बाद से एमडीएच मसाले के विज्ञापन में दिखने वाले नए चेहरे को लेकर भी आशंकाएं खत्म हो गई। हालांकि अब राजीव अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए कंपनी की जिम्मेदारी निभाने की साथ ही इसके आगे आने वाले विज्ञापनों में भी नजर आएंगे।

Recent Posts