Categories: न्यूज़

Who is Kamlesh Lulla? कौन है कमलेश लुल्ला ? अमेरिका ने किस बात के लिए कमलेश लुल्ला को सम्मानित किया ?

Published by
कमलेश लुल्ला (kamlesh Lulla) नासा में मुख्य वैज्ञानिक के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

कमलेश लुल्ला (Kamlesh Lulla) कौन है ?

(Kamlesh Lulla) कमलेश लुल्ला 29 साल से नासा के प्रमुख वैज्ञानिक और ख्याति प्राप्त लेखक हैं । वर्तमान में कमलेश लुल्ला HOUSTON के नासा के जॉन स्पेस साइंस में यूनिवर्सिटी रिसर्च कोलैबोरेशन एंड पार्टनरशिप ऑफिस के डायरेक्टर हैं। वे अंतरिक्ष शटल और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन कार्यक्रमों के लिए अर्थ ऑब्जर्वेशन के क्षेत्र में मुख्य वैज्ञानिक के तौर पर भी काम कर चुके हैं। उनके द्वारा किए अनुसंधान में ऑप्टिकल और रडार रिमोट सेंसिंग विकास शामिल है।

डॉक्टर कमलेश लुल्ला ने लेखनी के क्षेत्र में भी काम किया है उन्होंने  8 पुस्तकों का लेखन एवं संपादन कार्य किया है। इसके अलावा उन्होंने प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में बड़ी संख्या में शोध और तकनीकी पत्र भी लिखे हैं गौरतलब है कि साल 2015 में उन्हें प्रवासी भारतीय सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।

अमेरिका में समाज और लोकतंत्र को समृद्धि एवं मजबूती प्रदान करने के लिए भारतीय मूल के कमलेश लुल्ला (Kamlesh Lulla) और गीता गोपीनाथ को सम्मानित किया गया

इसे भी पढ़े :- मेडागास्कर में भुखमरी के शिकार लोगों को भूख मिटाने के लिए खानी पड़ रही है मिट्टी

प्रतिष्ठित अमेरिकी कार्नेगी कारपोरेशन ने 34 प्रवासियों को सम्मानित किया है इसमें भारतीय मूल के दो शख्स कमलेश लुल्ला और गीता गोपीनाथ भी शामिल है कार्नेगी कारपोरेशन के मुताबिक इन दोनों शख्सियतों ने अपने योगदान और कार्यों से अमेरिकी समाज और लोकतंत्र को समृद्धि एवं मजबूती प्रदान की है इसीलिए यह सम्मान दिया जा रहा है बता दें कि गीता गोपीनाथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख अर्थशास्त्री है । और कमलेश लुल्ला नासा के प्रमुख वैज्ञानिक हैं।

वीडियो देखें :- 14 साल की उम्र में याद करली पुरी गीता

अमेरिका में किया गया सम्मानित कमलेश लुल्ला (Kamlesh Lulla) और गीता गोपीनाथ को :-

नासा में काम करते हुए डॉ कमलेश लुल्ला 5 साल फ्लाइट साइंस ब्रांच और 5 साल अर्थ साइंस ब्रांच के चीफ भी रहे हैं।

डॉ लुल्ला ने दो दो विषयों में पीएचडी की हुई है उन्होंने पहली पीएचडी पर्यावरण विज्ञान और दूसरी भूविज्ञान रिमोट सेंसिंग में की है उन्होंने नासा में शामिल होने से पहले 12 साल तक एक विश्वविद्यालय बतौर प्रोफेसर के तौर पर भी काम किया है

Share
Published by

Recent Posts