WhatsApp Hijacking: भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में व्हाट्सएप एक लोकप्रिय प्लेटफार्म है जो न केवल आपके दोस्तों, परिवार और संबंधियों को आपसे जोड़े रखता है बल्कि इस एप के माध्यम से दुनिया में कहीं भी बैठे व्यक्ति से कम्युनिकेशन स्थापित किया जा सकता है। पर जैसा कि कई बार होता है जब भी कोई चीज पॉपुलर होती है तो उसके साथ ही कुछ अनचाही चीजें भी जुड़ जाती हैं । कुछ ऐसा ही व्हाट्सएप के साथ भी हो रहा है जहां अकाउंट हाईजैक कर साइबर ठगी की जा रही है । ऐसे में यदि आप भी व्हाट्सएप यूज करते हैं और जरूरी सावधानी नहीं रख पाते तो आपका भी WhatsApp Hijacking हो सकता है |
इस पोस्ट में
व्हाट्सएप अकाउंट धडल्ले से हैक किए जा रहे हैं । साइबर ठग ऐसे मोबाइल नंबरों को टारगेट कर रहे हैं जो काफी समय से एक्टिव नहीं हैं। इसके अलावा जालसाजों की नजरों में ऐसे नंबर्स भी हैं जिनमें व्हाट्सएप अकाउंट नहीं चल रहा । ऐसे मोबाइल नंबरों को निशाना बनाकर हैकर्स आसानी से न सिर्फ चैट्स चुरा रहे हैं बल्कि इन अकाउंट्स को अपनी मर्जी से हैंडल भी कर रहे हैं.
एक बार जब आपका अकाउंट हैक हो जाता है तो आपकी सारी जानकारियां हैकर के पास पहुंच जाती हैं । इसमें न सिर्फ आपकी पर्सनल चैट्स बल्कि आपके कॉन्टैक्ट्स और किन ग्रुप्स में आप जुड़े हैं,क्या साझा करते हैं इसकी जानकारी भी हैकरों तक पहुंच जाती है । ऐसे में हैकर उस अकाउंट का क्या करते हैं यह पूरी तरह उनकी मर्जी पर निर्भर होता है ।
कभी कभी हम किसी नंबर से व्हाट्सएप एक्टिव कर लेते हैं पर कुछ समय बाद हम उस नंबर से व्हाट्सएप यूज करना बंद कर देते हैं । ऐसे में वो नंबर आपके नाम से व्हाट्सएप पर एक्टिव रहता है । ऐसे में जब टेलीकॉम कंपनी उस नंबर को किसी और को अलॉट कर देती है तो उस नंबर पर पहले से एक्टिव व्हाट्सएप की चैट्स,कॉन्टैक्ट्स सहित सारी जानकारी नए यूजर के पास पहुंच जाती है।
साइबर अपराधी लगातार ऐसे नंबर्स को निशाना बना रहे हैं जिनमें व्हाट्सएप एक्टिव नहीं है या फिर अकाउंट कई दिनों से एक्टिव नहीं है । इसके लिए हैकर्स कॉलिंग ऐप ट्रू कॉलर का उपयोग कर डिटेल्स चुरा रहे हैं । आपको बता दें कि ट्रू कॉलर के माध्यम से हैकर्स पहले नंबर खोजते हैं और इस बात का पता लगाते हैं कि उस नंबर पर व्हाट्सएप एक्टिव है या नहीं । इसके बाद हैकर्स ट्रु कॉलर से ही यूजर की आइडेंटिटी चुराकर और किसी तरीके से उपयोगकर्ता से ओटीपी हासिल कर लेते हैं जिसके बाद वह उस नंबर से व्हाट्सएप अपने मोबाइल में एक्टिव कर लेते हैं और उसका मनमाना इस्तेमाल करते हैं ।
हैकर किसी नंबर से व्हाट्सएप जब एक्टिव कर लेते हैं तो वह उसका अपने तरीके से इस्तेमाल करते हैं । हैकर यूजर की चैट हिस्ट्री निकालकर और मौजूद कॉन्टैक्ट्स या जिन ग्रुप्स में यूजर एड होता है वहां वह अश्लील सामग्री पोस्ट करते हैं । यही नहीं यूजर के कॉन्टैक्ट्स में शामिल नंबरों को धमकी भरे कॉल्स कर न सिर्फ परेशान करते हैं बल्कि धन उगाही भी करते हैं । हैकर बड़ी आसानी से आपके दोस्तों,परिचितों को ब्लैकमेल कर सकते हैं । यूजर को इस बात की तनिक भी जानकारी नही हो पाती कि उसका अकाउंट कोई और यूज कर रहा है ।
मेरे पति ने ही मेरे चेहरे पर Acid फेक दिया था
आज के समय में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जहां दिनों दिन बढ़ता जा रहा है वहीं इससे जुड़े हैकिंग जैसे साइड इफेक्ट्स भी सामने आ रहे हैं । ऐसे में हम सबको कई तरह की सावधानियां रखनी होती हैं । WhatsApp Hijacking ना हो इसके लिए व्हाट्सएप के इस्तेमाल में भी यही बात लागू होती है ऐसे में हैकिंग से बचने के लिए यूजर को अपना नंबर बंद नहीं करना चाहिए ।
यदि किसी कारण से यूजर उस नंबर से व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना बंद कर देता है तो उसे व्हाट्सएप को इसकी खबर कर देनी चाहिए । ऐसे में व्हाट्सएप आपको नंबर अपडेट करने की सुविधा प्रदान करता है । ये आपको व्हाट्सएप की ही सेटिंग में मिल जायेगा जहां आप पुराने नंबर को नए नंबर से अपडेट कर सकते हैं और किसी भी तरह की धोखाधड़ी से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं ।