Best Mileage Bike: देश में अक्सर ही ऑटोमोबाइल कम्पनियां एक से बढ़कर एक टू व्हीलर लांच करती रहती हैं । ये कम्पनियां लांच की हुई बाइक्स की खूबी भी खूब बताती हैं और फीचर्स में किसी भी अन्य बाइक से श्रेष्ठ बताती हैं । वहीं भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में बाइक्स की बिक्री भी खूब होती है और आये दिन अलग अलग कम्पनियों के हजारों मॉडल्स बिक जाते हैं हालांकि कस्टमर की पहली पसंद वही बाइक होती है जो फीचर्स में शानदार होने के साथ ही माइलेज भी बढ़ चढ़ कर दे । डीजल और पेट्रोल के हर रोज बढ़ते दाम इसकी मुख्य वजह है ।
ऐसे में लोग चाहते हैं कि कम कीमत में उन्हें बेस्ट माइलेज देने वाली बाइक मिल जाये । यदि आप भी ऐसा ही चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी ही एक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके न सिर्फ शानदार फीचर्स हैं बल्कि यह बाइक देश में सबसे अच्छा माइलेज देने वाली बाइक भी है । और तो और यह बाइक अपने बेहतरीन माइलेज के चलते एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज हो चुकी है ।
इस पोस्ट में
Best Mileage Bike आज हम जिस बाइक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वह मात्र 100 रुपये के पेट्रोल में 110 किमी तक का माइलेज देती है । यानी कि अगर आप पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो यह बाइक आपके लिए है । टीवीएस कम्पनी की यह बाइक दिखने में जितनी स्टाइलिश है उतनी ही शानदार फीचर्स से भी लैस है । टीवीएस कम्पनी की TVS स्पोर्ट बाइक भारतीय बाजार में एक जाना माना नाम है । यह बाइक 100 KM/L तक का माइलेज देती है । इतना ही नहीं इस बाइक की खूबी ये भी है कि इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है और यह आम भारतीयों के लिए अफोर्डेबल भी है ।
जब रांछो बंदर को हमने भाई बोल दिया, देखिए कितना गुस्सा हो गया वो
India Vs Pakistan की होगी फाइनल में भिड़ंत? T20 वर्ल्डकप के ये समीकरण कर रहे इशारा
टीवीएस की Sport बाइक दिखने में जितनी शानदार है इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी उतने ही शानदार हैं । कम्पनी का दावा है कि TVS SPORT बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 100 किमी से अधिक तक चलेगी । वहीं इस बाइक के दाम भी अफोर्डेबल हैं । बता दें कि इस वक्त इस बाइक की कीमत 61 हजार 577 रुपये से शुरू होती है । कम कीमत और बेहतरीन माइलेज के चलते यह बाइक पहले से ही बिक्री के रिकॉर्ड कायम किये हुए हैं वहीं अब इस बाइक का नाम एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में भी शामिल हो गया है ।
टीवीएस स्पोर्ट बाइक देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक के रूप में जानी जाती है । जहां तक इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात है तो कम्पनी ने इस बाइक में कमाल के फीचर्स दिए हैं । बता दें कि कम्पनी ने TVS SPORT में 109.7 CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है । इसके अलावा 4 स्ट्रोक ,फ्यूल इंजेक्शन,एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन और BS-VI इंजिन मिलता है । यह इंजिन 6.1KW@7350rpm मैक्सिमम पावर और 8.7 nm @ 4500 rpm पीक टार्क जनरेट कर सकता है । टीवीएस स्पोर्ट की टॉप स्पीड 90 km/h है ।
वहीं बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसकी लम्बाई 1950 mm, चौड़ाई 705 mm और बाइक की ऊंचाई 1080 mm है । जबकि इस बाइक का व्हीलबेस 1236 है । कम्पनी ने इस बाइक के कई वैरिएंट बाजार में उतारे हैं । ऐसे में यदि आप Best Mileage Bike कम कीमत में चाहते हैं तो TVS स्पोर्ट एक अच्छा विकल्प हो सकता है ।